Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहरों में पानी न आने से सूखे पड़े हैं कुलाबे और बंबा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Dec 2021 05:43 AM (IST)

    कासगंज जागरण टीम नहरों में बीते कई माह से पानी नहीं आया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नहरों में पानी न आने से सूखे पड़े हैं कुलाबे और बंबा

    कासगंज, जागरण टीम : नहरों में बीते कई माह से पानी नहीं आया है। जिससे कुलाबे और बंबा सूखे पड़े हैं। रबी की फसल की के लिए किसानों को सिचाई के लिए पानी की जरूरत है। किसान परेशान हैं। सिढ़पुरा में कला बंबा की सफाई व्यवस्थित न होने से किसान इस बात को लेकर चितित है कि पानी छूटा तो पानी ओवरफ्लो होगा और फसल पानी में डूबेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग तीन माह हो गए नहर में पानी नहीं आया है। अब जबकि खेतों में रबी की फसल के लिए सिचाई को पानी की जरूरत है, खेतों में गेहूं, चना, मटर और सरसों की फसल को को पानी की जरूरत पड़ रही है। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए निजी स्त्रोतों से सिचाई कर रहे हैं, लेकिन यह महंगी पड़ रही है। किसानों ने सिचाई विभाग से नहर में पानी छुड़वाने की मांग की है। सिढ़पुरा क्षेत्र में कला बंबा की सफाई के नाम पर औपचारिकता पूरी की गई है। सफाई के बाद मिट्टी निकालकर पटरियों पर डाल दी गई। किसान इस बात को लेकर चितित हैं कि यदि पानी छूटा तो पटरियों पड़ी मिट्टी नहर में आएगी और बंबे फिर ओवरफ्लो होंगे पानी खेतों में जा कर फसलों को बर्बाद करेगा। नहर में पानी छोड़े जाने की मांग करने वालों में नत्थू सिंह, प्रभाकर, सोनपाल, वीर सिंह, चंद्रपाल, शिवनाथ सिंह, धर्मवीर सिंह, रामगोपाल, श्यामपाल प्रमुख हैं। बीते वर्ष भी कला बंबा की सफाई के नाम पर औपचारिकता की गई थी। बंबा ओवरफ्लो हुआ था। खेतों में पानी भर जाने से फसलों को नुकसान हुआ था।

    - रोहित उपाध्याय, किसान सिढ़पुरा नहर में पानी न आने से सिचाई की किल्लत है। पानी नहीं मिल पा रहा है। निजी स्त्रोतों से सिचाई महंगी पड़ रही है। विभाग को नहर में पानी छुड़वाना चाहिए।

    - तस्सुबर, किसान गंजडुंडवारा ऊपर से पानी छोड़ दिया गया है। एक दो दिन में नहर में पानी आ जाएगा। कला बंबा में सफाई को लेकर शिकायत मिली है। उसे दिखवाया जाएगा और समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    - अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता सिचाई