बहन को प्रेमी के साथ देख आगबबूला हुआ भाई, युवक को मारी गोली; पॉलीथिन में बांधकर 2 KM दूर फेंका
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सिकंदरपुर वैश्य के गांव नरदोली निवासी अंकुल का 13 मई को गांव दरका में शव पड़ा मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर अंकुल का अंगोछा मिला था।वहां खून पड़ा था और एक कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ था। जहां खून मिला था उससे करीब तीन सौ मीटर दूरी पर उसकी प्रेमिका का घर था।

जागरण संवाददाता, कासगंज। बहन को प्रेमी के साथ देर रात खेत में बैठे देख गुस्से में आए भाई ने तमंचे से उसके प्रेमी की दो गोली मार दी। इसके बाद पिता ने अपनी दोनाली बंदूक से भी दो गोली मारकर उसकी उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद उसके शव को एक पालीथिन में बांध कर मोटरसाइकिल से दो किलोमीटर पहले गांव दरका में ले गए और वहां फेंक दिया। पुलिस ने हत्या कांड में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपितों की तलाश जारी है।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सिकंदरपुर वैश्य के गांव नरदोली निवासी अंकुल का 13 मई को गांव दरका में शव पड़ा मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर अंकुल का अंगोछा मिला था।
वहां खून पड़ा था और एक कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ था। जहां खून मिला था उससे करीब तीन सौ मीटर दूरी पर उसकी प्रेमिका का घर था। अंकुुल के पिता रामसेवक को शक था कि उसकी हत्या दरका नगला के प्रदीप पुत्र हरिश्याम ने की है।
पुलिस ने जांच की तो मामला प्रेम संबंधों का आया। जांच में पता चला कि आरोपित प्रदीप की बहन और अंकुल में प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी उनके अलावा अंकुल और आरोपित प्रदीप दोनो के दोस्त मुनेन्द्र पुत्र रामबरन निवासी ग्राम विजयनगर थाना सिकन्दरपुर वैश्य को भी थी।
12 मई को अंकुल और प्रदीप की बहन ने खेत में मिलने की योजना बनाई थी। इसकी जानकारी मुनेंद्र को भी थी। उसने ये बात प्रदीप को बता दी। रात में जब अंकुल मिलने नहीं पहुंचा तो मुनेंद्र ने उसको फोन कर पूछा भी। कुछ देर बाद प्रदीप के घर के पास स्थित खेत में पहुंच गया।
इसके बाद प्रदीप की बहन भी खेत में पहुंच गई। दोनों बात ही कर रहे थे उसी दौरान तमंचा लेकर प्रदीप भी वहां पहुुंच गया। पहले तो उसने अंकुल की पिटाई की। इसके बाद उसको तमंचे से उसको दो गोली मार दीं। जानकारी पर प्रदीप के पिता हरिश्याम भी अपनी दोनाली बंदूक लेकर पहुंच गए।
उन्होंने भी अंकुल को दो गोली मारीं। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपित घर से पालीथिन लाए और अपने दूसरे बेटे संतोष की मदद से शव पालीथिन से लपेट कर मोटरसाइकिल पर रखा और शव का दो किलोमीटर दूर गांव के पास ही खेत में फेंक दिया।
इसके बाद तमंचा और दोनाली बंदूक को साथी अनिल के घर में छिपा दिया। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस ने प्रेमिका के भाई आरोपित प्रदीप, उसके पिता हरिश्याम और मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दोनाली बंदूक, तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और पालीथिन बरामद कर ली है। पुलिस को संतोष और अनिल की तलाश है। इस दौरान एएसपी राजेश भारती, सीओ पटियाली आरके पांडेय भी मौजूद रहे।
मुनेंद्र देता था प्रेमिका के भाई को सूचना
पुलिस ने बताया कि आरोपित मुनेंद्र की दोस्ती अंकुल और प्रदीप दोनों से थी। मुनेेंद्र को पता था कि अंकुल के प्रदीप की बहन से प्रेम संबंध थे। मुनेंद्र ही प्रदीप को इसकी जानकारी देता था। मुनेंद्र ने ही प्रदीप को बताया था कि अंकुल रात में उसकी बहन से मिलने जाएगा।
प्रदीप अपनी बहन की भी करना चाहता था हत्या
प्रदीप अपनी बहन काे खेत में अंकुल के साथ देख कर इस कदर आग बबूला हो गया कि वह बहन की भी हत्या करना चाहता था। पिता भी इसमें साथ दे रहे थे। लेकिन वहां पहुंचे प्रदीप के भाई संतोष ने उनको रोक लिया। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि युवती अगर कोई शिकायत करती है तो अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।