Kasganj News: प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी और उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसने भी देखा निकल गई चीख
कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक का युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक की मां ने युवती पर आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने पड़ोस के घर पहुंचकर गले में फंदा डाल दिया। घर में मौजूद युवती ने शोर मचाया। स्वजन एवं ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जानकारी पर पुलिस भी पहुंची। युवक का पड़ाेस की युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दोपहर को प्रेमिका के घर मिलने गया था युवक
शुक्रवार दोपहर एक बजे युवक 24 वर्षीय लोकेंद्र उर्फ बंटू पुत्र रमेश चंद्र अपने पड़ोस के घर पहुंचा। यहां उसने कमरे में बंद होकर गले में फंदा लगा लिया और वह दीवार की खूंटी के सहारे लटक गया। घर के बाहर मौजूद युवती ने शोर मचाया। ग्रामीण और युवक के स्वजन दौड़कर पहुंचे। जंगले से देखा तो युवक फंदे पर लटक रहा था। ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।
युवक को फंदे से उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। गांव में चीख पुकार मच गई। बताया जाता है कि युवती और युवक के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग जारी था।
प्रेमिका के शोर मचाने पर पहुंचे स्वजन और पुलिस
युवक की मां केला देवी ने बताया कि युवती का सुबह 11 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया। तभी से वह घर से गायब था। दोपहर को उसकी मृत्यु की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सीओ सदर आंचल चौहान, ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। जांच पड़ताल की गई। औपचारिकता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ का कहना है कि गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा है। जांच जारी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।