Kasganj News: सांसद की बहन को ससुरालियों ने लाठियों से पीटा, वीडियो प्रसारित
फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद की बहन के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की जिसमें ससुर और देवर शामिल थे। आरोप है कि नहाते समय वीडियो बनाने का विरोध करने पर उनके साथ लाठी और रॉड से हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सांसद ने घटना की जानकारी मिलने पर परिवार को भेजा है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, कासगंज। फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद की बहन के साथ ससुर और देवरों ने सरेआम लाठी और रॉड से पिटाई कर बाल खींचे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
सांसद की बहन का कहना है कि नहाते समय वीडियो बनाने का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना सहावर कस्बे के मोहल्ला रानी अवंती बाई नगर की है।
रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित 19 सेकेंड के वीडियो में एक महिला को घर के बाहर सड़क पर एक बुजुर्ग समेत तीन लोग महिला को पीट रहे है। एक के हाथ में डंडा और दूसरे के हाथ में राड है।
महिला अपने बचाव में चींखती है, लेकिन कोई बचाने नहीं आ पाता। वीडियो में पिटते दिख रहीं रीना देवी पत्नी रविंद्र की ओर से दी गई तहरीर में बताया कि उनका विवाह करीब 17 वर्ष पूर्व हुआ था। उनके दो बेटियां हैं, बेटा नहीं है।
इसी कारण ससुरालीजन उन्हें लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार की दोपहर स्नान के समय उनके ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर गिरीश ने मिलकर वीडियो बनाया।
विरोध करने पर दोनों ने हमला कर दिया। जब वे घर से बाहर भागीं तो दूसरे देवर राजेश ने धारदार हथियार से वार किया। हमले में चेहरे पर चोटें आई हैं और एक दांत भी टूट गया है।
सहावर इंस्पेक्टर चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि रीना उनकी सबसे छोटी बहन हैं। मैं अभी दिल्ली में हूं। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों को उनके पास भेजा है। मुकदमा दर्ज हो चुका है, पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।