भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया रक्तदान
कासगंज संवाद सहयोगी माधव राव गोलवलकर की जयंती के उपलक्ष्य में नदरई गेट स्थित संघ कार्यालय पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया।

कासगंज, संवाद सहयोगी: माधव राव गोलवलकर की जयंती के उपलक्ष्य में नदरई गेट स्थित संघ कार्यालय पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर रोटरी क्लब आफ कासगंज सिटी एवं आरएसएस के संयुक्त तत्वाधान में लगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सहित 136 लोगों ने रक्तदान किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी को जीवन दान दे सकता है। आरएसएस के विभाग प्रमुख अरुन कुमार ने रक्तदान करने के बाद कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को छह माह में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि शिविर में 136 लोगों ने रक्तदान किया है। इसमें से 28 यूनिट ब्लड कासगंज स्थित सरकारी ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा। वहीं, 108 यूनिट ब्लड रोटरी क्लब नोयडा की ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा। शिविर का उद्घाटन जिला संघ चालक उमाशंकर शर्मा ने किया। सचिन बिड़ला, विनय गुप्ता, सुधांशू शर्मा, अमलेंदु शर्मा, जुगेंद्र, संजीव मराठा, विनय अग्रवाल, गौरांक अग्रवाल, सुधीर शर्मा, वैभव बिड़ला, राकेश माहेश्वरी, शरद माहेश्वरी, मनमोहन पल्तानी, दुर्गेश माहेश्वरी मौजूद रहे। 222 लोगों का किया नेत्र परीक्षण
संवाद सहयोगी, कासगंज: गुरुवार को शहर के राज कोल्ड स्टोर पर निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगा। इसमें 222 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
स्वर्गीय रामबाबू माहेश्वरी की स्मृति लगाए नेत्र परीक्षण शिविर में मथुरा के श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान के चिकित्सकों की टीम ने लोगों का नेत्र परीक्षण किया। डा. राम किशन सिंह, डा. अनुपम उपाध्याय ने 222 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। इनमें से 18 लोगों को चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया। 68 लोगों में मोतियाबिद के लक्षण मिले। इन्हें निश्शुल्क दवा दी गईं। शिविर के संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि जिन लोगों में मोतियाबिद का दोष पाया गया है, उनका मथुरा में निश्शुल्क आपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 मार्च में भी नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। हर्ष शर्मा, यज्ञ देव आर्या मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।