भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने घेरी सोरों कोतवाली
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में शामिल होने जा रहे यूनियन के कार्यकर्ता की बोलेरो को दरोगा द्वारा कोतवाली ले जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया। दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सीओ ने पहुंचकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शांत किया है।

संवाद सूत्र, सोरों : भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में शामिल होने जा रहे यूनियन के कार्यकर्ता की बोलेरो को दरोगा द्वारा कोतवाली ले जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया। दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सीओ ने पहुंचकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शांत किया है।
जिला एटा के अलीगंज में भारतीय किसान यूनियन स्वराज की महापंचायत बुधवार को थी। जिलेभर से यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महापंचायत में भाग लेने जा रहे थे। कोतवाली सोरों के गांव अल्लीपुर बरबारा निवासी यूनियन के कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह सहयोगियों के साथ अपनी बोलेरो से महापंचायत में जा रहे थे। आरोप है कि तभी मामों न्यायालय के निकट सोरों कोतवाली के उपनिरीक्षक दिनेश ने पुलिस बल के साथ बोलेरो को रोक लिया। कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। गाड़ी की चाबी छीन ली और उसको सोरों कोतवाली ले गए। पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए सोरों कोतवाली का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। जानकारी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय भी कोतवाली सोरों पहुंच गए। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने घटना की जानकारी सीओ डीके पंत को दी। सीओ ने मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और आक्रोशित किसानों से बातचीत कर मामला शांत किया है। इसके बाद किसान अलीगंज रवाना हो गए। दरोगा के विरुद्ध दी गई है तहरीर
अल्लीपुर बरबारा के किसान सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस को सोरों कोतवाली के दरोगा दिनेश के विरुद्ध तहरीर दी है जिसमें आरोप है कि दरोगा ने उनके साथ मारपीट की। गले में पड़ी सोने की चैन और 20 हजार की नकदी छीन ली है। एक-दो दिन पहले बोलेरो से सड़क हादसा हुआ था। दरोगा जी को जानकारी मिली थी कि यह वही गाड़ी है तो वह जांच के लिए गाड़ी को थाने लाए थे। लेकिन, इस गाड़ी से सड़क हादसा होना नहीं पाया गया है। गाड़ी को छोड़ दिया गया है। सुरेंद्र द्वारा दी गई तहरीर की जांच कराई जाएगी।
डीके पंत, सीओ कासगंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।