Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj News: पीसीएस अधिकारी की भतीजी से दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता बोली- 'आरोपितों को मिले मृत्युदंड'

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 09:22 AM (IST)

    Kasganj Crime News Update 10वीं की छात्रा जब ई-रिक्शा से ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे पकड़कर झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। लड़की ने शाेर मचाया और चंगुल से छूटने की कोशिश की। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से पहचान की और दो आरोपित गिरफ्तार किए।

    Hero Image
    Kasganj News: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, कासगंज। Kasganj News: आगरा में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी की नाबालिग भतीजी से हेड कांस्टेबल के बेटे और उसके दोस्त ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर मारपीट करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपितों की शिनाख्त करवाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का हेड कांस्टेबल पिता अलीगढ़ में तैनात बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं की छात्रा है पीड़िता

    पीड़िता 10वीं की छात्रा है और अधिकारी के छोटे भाई के पास रहती है। घटना के समय वह ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी। पिछले वर्ष जिले में तैनात रहीं अधिकारी के साथ उनके भाई की बेटी और बेटा रहकर पढ़ाई करते थे। स्थानांतरण होने के बाद भतीजी अधिकारी के छोटे भाई के साथ रह गई और बेटा उनके साथ चला गया। अधिकारी के छोटे भाई सरकारी शिक्षक हैं।

    दो युवक लड़की को दबोचकर झाड़ियों में खींच ले गए

    शुक्रवार शाम चार बजे भतीजी ट्यूशन पढ़कर ई-रिक्शा से वापस घर लौट रही थी। बाइक सवार दो युवकों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। कालोनी के बाहर ई-रिक्शा से उतरकर वह पैदल घर जाने लगी। आरोप है कि दोनों युवकों ने उसे दबोचा और झाड़ी में खींच ले गए। इसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने घर जाकर घटना की जानकारी दी। चाचा ने रात में ही अज्ञात युवकों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की तहरीर दी।

    दोनों को मिले मृत्यु दंड

    घटना से पीड़िता इस कदर दहशत में है कि वह बहुत कुछ बोल नहीं पा रही है। घटना के बारे में पूछते ही वह सिहर उठती है। पीड़िता अपनी मां को बार बार एक ही बात कह रही है। मां इन दरिंदों को मत छाेड़ना। इन्होंने मेरे साथ बहुत गलत कार्य किया है। इनको मृत्यु दंड ही मिलना चाहिए। इसके बाद वह रो जाती है। कई बार मां ने उसे समझाने का प्रयास भी किया पर उसके दिल से डर समाप्त ही नहीं हो रहा है। वो इस कदर दहशत में स्कूल जाने की भी मना कर रही है।

    ये भी पढ़ेंः AMU पर बरसे बीजेपी सांसद सतीश गौतम, बोले- 'हिंदुओं की बदौलत बना तीसरी बार MP'

    ये भी पढ़ेंः प्रेमी युगल ने ट्रेन के AC कोच में छिपने के लिए टीटीई को दिए रुपए, जीआरपी को थी उनके कारनामे की भनक; किया गिरफ्तार

    वकालत की पढ़ाई कर रहा है आरोपित अंशुल

    आरोपित अंशुल वकालत की पढ़ाई कर रहा है। जबकि उसका साथी शिवम बीएससी कर रहा है। शिवम के पिता पुलिस में हैं और वर्तमान में अलीगढ़ में तैनात है। घटना के बाद अंशुल को भी पता चल गया था कि उससे अपराध हो गया है। यही वजह थी कि वह अपने साथी लवकुश के घर जाकर छिप गया था। पुलिस ने उसे वहीं से हिरासत में लिया था। इसके अलावा पुलिस ने दूसरे आरोपित शिवम, अंशुल के भाई अंकित और लवकुश को भी पकड़ा था। चारों को पुलिस थाने ले आई। जहां पीड़िता ने दो आराेपितों की शिनाख्त भी की।