झटपट पोर्टल से पा सकते हैं घरेलू बिजली का कनेक्शन
जागरण संवाददाता कानपुर देहात बिजली कनेक्शन के लिए किसी दूसरों के चक्कर में न पड़ें बि

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बिजली कनेक्शन के लिए किसी दूसरों के चक्कर में न पड़ें बल्कि झटपट पोर्टल पर जाकर अपने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करें। मैसेज आ जाने पर सबस्टेशन जाकर रुपये जमा करें और आपके यहां बिजली कनेक्शन व मीटर लग जाएगा। यह बातें बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने कहीं। बुधवार को वह दैनिक जागरण प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
- मैंने ट्यूबवेल लगवाया था, लेकिन बिल ज्यादा आता है जबकि चलता यह कम है। - दिलीप पाठक, सिकंदरा
- जो चार्ज निर्धारित है वह आएगा ही, लेकिन आप मीटर लगवा लें तो जितना चलेगा उतना ही आपको बिल चुकाना पड़ेगा। अगर लगता है कि बिल में गड़बड़ी है तो सिकंदरा सबस्टेशन पर एसडीओ से संपर्क कर लें।
- मार्च 2019 में बिल जमा किया था इसके बाद भी अभी तक बिल बकाया दिखा रहा है, समस्या का समाधान करें। - जितेंद्र कुमार, झींझक
- पुराने बिल की रसीद लेकर सबस्टेशन जाएं तो वहां पर एसडीओ ऑनलाइन आपका बिल देख लेंगे कि क्या दिक्कत है। वहीं अगर बिल नहीं आ रहा तो आखिरी रीडिग की फोटो खींचकर ले जाएं व इसे दिखा दें। इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
- बिजली का बिल अधिक आ रहा है जबकि उपयोग कम किया जाता है। - वीरेंद्र सिंह, कुलदीप, झींझक
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आप संबंधित सबस्टेशन पर जाकर एसडीओ से मिलें और अपना बिल जरूर लेकर जाएं। बिल ज्यादा आने की संभावना कम है, लेकिन अगर कोई समस्या है तो इसे एसडीओ देखकर ठीक करवा देंगे।
- मुझे व कुछ अन्य लोगों को बिजली कनेक्शन लेना है, इसके लिए क्या करना होगा। - अभिमन्यु सिंह, भीखरपुर, प्रशांत, अकबरपुर
- झटपट पोर्टल पर जाकर आप कनेक्शन के लिए आवेदन कर दें। अगर उद्योग के लिए 20 किलोवाट से अधिक का कनेक्शन चाहिए तो निवेश मित्र पोर्टल व ट्यूबवेल के लिए पीटीडब्ल्यू पोर्टल पर सुविधा है। किसी भी बाहर या कर्मचारी के चक्कर में न पड़कर खुद ही आवेदन करें फिर जो मोबाइल पर मैसेज आएगा उस हिसाब से रुपये सबस्टेशन पर जाकर जमा कर दें। आपका कनेक्शन व मीटर लगाने कर्मचारी आ जाएंगे।
- 2017 में घरेलू बिल आया था उसके बाद से आया नहीं और बकाया 1.52 लाख रुपये दिखा रहा है। - संतोष कुमार, शाहजहांपुर
- सिकंदरा सबस्टेशन पर जाकर आप समस्या का समाधान पा सकते हैं। वहां ऑनलाइन पता चल जाएगा कि कितना बिल है इसके अलावा जनसुविधा केंद्र पर भी आप अपना बिल निकलवा सकते हैं। पुराना बिल लेकर बस आपको जाना होगा। भुगतान समय से करें, यह बहुत जरूरी है।
- बिजली कनेक्शन के लिए क्या पोल या तार आसपास होना जरूरी है। - सतीश कुमार, रूरा
- अगर आपके घर के पास 40 मीटर दूरी पर पोल है तो विद्युतीकरण के बाद ही कनेक्शन मिल सकता है। अगर इसके अंदर पोल व तार है तो झटपट पोर्टल पर आवेदन के बाद आप कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।