Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूरा रेलवे कालोनी में होने लगा काम, कर्मचारी खुश

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 09:24 PM (IST)

    संवाद सूत्र रूरा रूरा स्टेशन के रेल कर्मियों के लिए एक वर्ष से बने खड़े अधूरे भवनों का क ...और पढ़ें

    Hero Image
    रूरा रेलवे कालोनी में होने लगा काम, कर्मचारी खुश

    संवाद सूत्र, रूरा : रूरा स्टेशन के रेल कर्मियों के लिए एक वर्ष से बने खड़े अधूरे भवनों का कार्य पूरा कराने के लिए अधिकारियों के निर्देश के बाद काम मे तेजी देख रेल कर्मी बेहद खुशी हैं। जल्द ही आवास कार्य पूर्ण होने पर यहां रहने की आस जगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन परिसर में डीएफसी अप ट्रैक के पास रेल कर्मियों के लिए बनी पुरानी कालोनियों के लोग बुरी तरह से हलकान हैं। कर्मियों का कहना है कि काफी पुराने आवास है और डीएफसी लाइन के संचालन होने से यह आवास रेल ट्रैक के काफी नजदीक आ गये है ऐसे में ट्रेन निकलने के दौरान आवाज व कम्पन से कालोनी में रहना मुश्किल हो गया है। आवास समस्या को लेकर स्टेशन पर राष्ट्रपति आगमन से पूर्व आये डीआरएम व जीएम के समक्ष गैंगमैन ने आवास की समस्या व कस्बा के अपूर्व अवस्थी ने स्टेशन मार्ग को सही कराने की मांग की थी। इसके तहत स्टेशन परिसर में रेल कर्मियों के लिए माइक्रोवेव टावर के पास वर्षों से बनी खड़ी नई कालोनियों में तेजी से काम पूरा कर अंतिम रूप दिया दिया जा रहा है। इसमें कालोनी में रनिग वाटर सप्लाई, पानी निकास व कालोनी रास्ता को बनाने के साथ ही टंकी तालाब हनुमान मंदिर से पश्चिमी छोर तक मुख्य मार्ग में इंटरलाकिग बिछाने का काम शुरू है। आवास कार्य को तेजी से पूर्ण होते देख रेल कर्मियों को नये आवास मिलने की खुशी जगी है। टाटा के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य सुपरवाइजर अभय सिंह भदौरिया व राहुल सिंह की देख रेख में चल रहा है। स्टेशन के मुख्य मार्ग में दिन को यातायात ज्यादा रहता है इसलिए रात में काम कराकर सड़क मार्ग पूरा कराया जा रहा है।