रसूलाबाद व देवराहट थाने में खुली महिला हेल्प डेस्क
संवाद सहयोगी रसूलाबाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में थाना रसूलाबाद में कंप्यूटरीकृ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में थाना रसूलाबाद में कंप्यूटरीकृत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। एसडीएम व सीओ ने महिला सिपाहियों को सही से काम करने के निर्देश दिए।
हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम अंजू वर्मा, सीओ रामशरण सिंह ने हेल्प डेस्क में तैनात महिला आरक्षी अर्चना यादव, सिधु यादव से आवश्यक जानकारी लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही तहसील, सीएचसी, नगर पंचायत कार्यालय आदि सरकारी प्रतिष्ठानों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा, डॉक्टर मीना कुरील, स्टाफ नर्स बबिता, निशा, रीमा, आरती, मधु, जागृति, ज्योति मौजूद रहीं। उधर, थाना देवराहट में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। थाना क्षेत्र के लखनापुर गांव के जगराम सिंह की पुत्री शालू ने फीता काटकर नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र मलिक, एसआई अनिल भदौरिया, बृजेश कुमार, दिवाकर पांडेय, पंकज कुमार, कुमारी हीरा, रीनू, संतोष कुमारी मौजूद रहीं।
कहीं बांटे आवास तो कहीं मिला सम्मान
डेरापुर तहसील सभागार में एसडीएम ऋषिकांत राजवंशी ने खमहैला निवासी रानी देवी को आवास आवंटन का प्रमाण पत्र दिया जबकि रजनी व रमाकांती को मत्स्य पालन तालाब आवंटन का प्रमाण पत्र दिया गया। 16 महिलाओं को निश्शुल्क खतौनी दी गई। महिला लेखपाल रूबी, प्रीति, गीता, प्रियंका, पूजा, आस्था व संध्या को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए गए। रूरा तिगाई गांव में धर्मकांटा संघ के हरिओम सेठ ने महिला मजदूर गीता देवी को सम्मानित किया। वही जरैलापुरवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक श्रद्धा शुक्ला ने गांव की महिलाओं को सौंदर्य सामग्री देकर सम्मानित किया और महिला हेल्प लाइन 1090 सहित अन्य जानकारी देकर जागरूक किया। रसूलाबाद कंपोजिट विद्यालय दहेली में डॉक्टर स्वप्निल सिंह गौर ने ग्राम में बालिकाओं को शिक्षित करने पर विशेष जोर दिया और आए हुए शिक्षकों, शिक्षिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इसके संबंध में ग्रामीण लोगों को
जागरूक करने की प्रेरणा दी। यहां मयंक मिश्रा, एआरपी गौरव सिंह, संकुल शिक्षक मोहम्मद यूनुस, पुनीत मिश्रा मौजूद रहे। जनशिक्षण संस्थान अकबरपुर में समाजसेवी शेखू खान ने कहा कि नारी के सम्मान से ही सही समाज की स्थापना हो सकती है। हमें अपने बच्चों व समाज को यह सिखाना होगा। निदेशक इमरान खान, आकाश पाल, दानिश, विश्वप्रताप सिंह, रेनू व उर्मिला मौजूद रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।