Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, नर्सिंग होम में हंगामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2020 06:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर के मां नर्सिंग होम की लापरवाही के चलते एक प्रसू

    ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, नर्सिंग होम में हंगामा

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर के मां नर्सिंग होम की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की जान चली गई। ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ी तो नर्सिंग होम से दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां बुधवार तड़के मौत हो गई। गुस्साए स्वजन ने प्रसूता का शव रख नर्सिंग होम में नारेबाजी कर हंगामा किया। पुलिस पहुंची और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। वहीं अस्पताल को सील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवीपुर सिकंदरा निवासी पुताई कारीगर कृष्ण कुमार की पत्नी 24 वर्षीय रेखा गर्भवती थी। मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसे अकबरपुर के मां नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया। इसके बाद से उसकी हालत खराब होने लगी। कृष्ण कुमार के मुताबिक पत्नी की पीड़ा देखकर उन्होंने डॉक्टर से कहा तो वे बोले-दर्द की दवा दी है कुछ नहीं होगा, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती ही चली गई। आरोप है कि मामला बिगड़ता देख देररात पत्नी को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई। इसके बाद नवजात बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुस्साए स्वजन शव लेकर नर्सिंग होम पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। यह देख अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ वहां से फरार हो गए। स्वजन ने कार्रवाई की मांग लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर अकबरपुर पुलिस व सीएचसी प्रभारी डॉ. आइएच खान पहुंचे। स्वजन से पूरी जानकारी लेकर अस्पताल में छानबीन की गई। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज होगा। वहीं डॉ. आइएच खान ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सादे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहने पर भड़के लोग

    अकबरपुर सीएचसी कर्मी ने अस्पताल से स्वजन से कहा कि जांच के लिए आप लोग इस सादे कागज पर हस्ताक्षर कर दो। इस पर लोग भड़क उठे कि आखिर सादे कागज पर वह हस्ताक्षर क्यों करें। इस पर पुलिस ने बीच में शांत कराया। उठ गया मां के सिर से साया

    नवजात बेटे के भविष्य को लेकर सभी चितित रहे। उनका कहना था कि आखिर जब यह बड़ा होगा तो हम क्या जवाब देंगे कि इसकी मां कहां गई। बेटे को गोद में लेकर सभी रोते रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner