जलभराव की वजह से चौथे भी स्कूल के कमरों भरा रहा पानी, पढ़ाई पूरी तरह ठप
शिवली में जलभराव के चलते तीन दिन से बंद बालिका विद्यालय चौथे दिन खुला। शिक्षकों ने पानी से होकर कमरों की सफाई की। पास के अन्य विद्यालय भी खुले पर बच्चे नहीं आए। नालों में सिल्ट होने से जलभराव हुआ जिससे लोगों को परेशानी हुई। नगर पंचायत प्रशासन ने सफाई कराई जिसके बाद कुछ राहत मिली।
संवाद सूत्र, शिवली । जलभराव के चलते तीन दिनों से बंद चल रहा पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय चौथे दिन गुरुवार को कमरों से पानी कम होने के बाद खोला जा सका। विद्यालय परिसर में भरे पानी से होकर पहुंचे शिक्षकों ने कमरों की साफ सफाई करा राहत की सांस ली। वहीं पास में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा माडल प्राथमिक विद्यालय भी खोले गए लेकिन मैदान में जल भराव होने के कारण किसी भी विद्यालय में बच्चे नहीं पहुंच सके। पढ़ाई पूरी तरह से चौपट चल रही है।
जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने के उद्देश्य से आठ पक्के नालों का निर्माण कराया गया था जिनके माध्यम से बारिश का पानी पांडु नदी में चला जाता था। नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते सभी नालों में सिल्ट जमा हो जाने के कारण उनसे पर्याप्त पानी निकासी नहीं हो पा रही है।
जून माह में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर नालों की सफाई कराए जाने की मात्र औपचारिकता पूरी कर दी गई थी जिसके परिणाम स्वरूप रविवार की रात हुई झमाझम बारिश के कारण नगर पंचायत के साकेत नगर, सुभाष नगर, शिवाजी नगर, गांधीनगर तथा शंकर नगर मोहल्लों में भीषण जलभराव हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
भीषण जल भराव से विद्यालय बंद
वहीं साकेत नगर मोहल्ले में स्थित पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा माडल प्राथमिक विद्यालयों में भीषण जल भराव हो जाने से विद्यालय बंद चल रहे थे। भीषण जलभराव के चलते हरकत में आए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर नालों की सिल्ट हटवाई गई तब जाकर चौथे दिन लोगों को जलभराव की भीषण समस्या से कुछ रात मिल सकी है।
गुरुवार को पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निकत फातिमा, शिक्षक राजेंद्र कुशवाहा, सोनिया, अनुराधा, उदय प्रताप विद्यालय परिसर में भरे पानी से होकर विद्यालय पहुंचे जहां कमरों का पानी निकल जाने पर कमरों की साफ सफाई करा राहत की सांस ली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक परिपूर्णानंद, शिक्षिका रमा शुक्ला तथा माडल प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि बाजपेई ने भी विद्यालय पहुंच साफ सफाई कराई। विद्यालय परिसर में जल भराव के कारण कोई भी बच्चा विद्यालय नहीं पहुंच सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।