UP News: पेयजल व्यवस्था फेल, अयोध्या नगर में जलापूर्ति बंद से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
सिकंदरा के राजपुर नगर पंचायत के अयोध्या नगर वार्ड में छह महीने से जलापूर्ति बंद है जिससे लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। पुरानी टंकी से पाइपलाइन हटाने के बाद नई व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि नई टंकी बनने के बावजूद जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है और पाइपलाइन भी नहीं बिछाई गई है। टैंकर से पानी आता है लेकिन उसका समय निश्चित नहीं है।

संवाद सहयोगी, सिकंदरा। नगर पंचायत राजपुर के अयोध्या नगर वार्ड (पहले जैनपुर गांव) में करीब छह माह पहले राजपुर की पुरानी टंकी से पाइप लाइन हटाकर जलापूर्ति बंद कर दी गई थी। नई व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण यहां के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। समस्या समाधान के प्रति ध्यान नहीं दिए जाने से लोगों में नाराजगी है।
रामकेश कटियार, दयाशंकर, पप्पू अग्निहोत्री, पिंटू कटियार, विजय कटियार, श्याम सुंदर, नरेश सिंह ने बताया कि राजपुर नगर पंचायत बनने से पहले अयोध्या नगर वार्ड जैनपुर गांव के नाम से जाना जाता था। राजपुर ब्लाक के अंदर बनी टंकी से जलापूर्ति होती थी और लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल रहा था लेकिन अचानक करीब छह माह पूर्व टंकी से होने वाली जलापूर्ति पाइप लाइन को हटा दिया गया जिससे घोर समस्या उत्पन्न हो गई है।
भीषण गर्मी में पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राजपुर नगर पंचायत की ओर से मदियापुर गांव के सामने टंकी का निर्माण कराया गया है लेकिन आश्वासन के बाद भी जलापूर्ति प्रारंभ नहीं की गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक पूरे वार्ड में पाइपलाइन तक नहीं बिछाई गई है। लोग खुद की प्यास बुझाने के साथ ही मवेशियों के लिए पानी का इंतजाम करने में परेशान रहते हैं।
नगर पंचायत में कई बार शिकायत करने पर पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है जिसके आने का समय निर्धारित नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में मुसीबत है। नगर पंचायत की ईओ नीति त्रिपाठी ने बताया कि जल निगम विभाग के कर्मियों द्वारा अयोध्या नगर वार्ड में पाइपलाइन छोड़ दी गई है शीघ्र पाइपलाइन बिछवाकर जलापूर्ति व्यवस्था बहाल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।