Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय में बच्चों के झाडू लगाने का वीडियो वायरल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 08:46 PM (IST)

    राजपुर के रोहनी गांव के परिषदीय संविलियन

    Hero Image
    विद्यालय में बच्चों के झाडू लगाने का वीडियो वायरल

    विद्यालय में बच्चों के झाडू लगाने का वीडियो वायरल

    संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर के रोहनी गांव के परिषदीय संविलियन विद्यालय में बच्चों के झाडू लगाने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>रोहिनी गांव में सरकारी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक संविलियन विद्यालय एक ही परिसर में चलता है। बुधवार को वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बच्चे विद्यालय भवन के बरामदे में फर्श पर बैठने की जगह पर झाडू लगाते नजर आ रहे हैं। इससे ग्रामीण भी नाराज हुए और उनका कहना है कि शिक्षकों का यह व्यवहार सही नहीं है। मामले में राजपुर खंड शिक्षाधिकारी देवेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है, शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। प्रधानाचार्य अनुराग अवस्थी ने बताया कि प्रधान से कुछ ग्रामीणों का विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने प्रधान का समर्थन किया था। इसी खुन्नस में कुछ ग्रामीणों ने षड्यंत्र के तहत वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें