Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैक्सीन की कमी के कारण दो तीन तक रुकसकता वैक्सीनेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 07:45 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कानपुर देहात वैक्सीन स्टाक कम होने से दो से तीन दिन जिले में वैक्सीनेशन र

    Hero Image
    वैक्सीन की कमी के कारण दो तीन तक रुकसकता वैक्सीनेशन

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : वैक्सीन स्टाक कम होने से दो से तीन दिन जिले में वैक्सीनेशन रोका जा सकता है। नया स्टाक आने पर एक जुलाई से इसके फिर से शुरू होने की संभावना है।

    इस समय कई जिलों में कोरोना वैक्सीन के स्टाक की कमी है। कानपुर देहात में भी यही समस्या है क्योंकि ऊपर से वैक्सीन आ नहीं रही हैं। ऐसे में दो से तीन दिन तक वैक्सीनेशन बंद रहेगा। मंगलवार को ही कई सीएचसी में वैक्सीन खत्म हो गई और लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झींझक सीएचसी में दोपहर बाद वैक्सीन खत्म होने के कारण कोरोना टीकाकरण नहीं हो सका। झींझक सीएचसी में मंगलवार को 45 प्लस के 70 लोगों को वैक्सीन लगाया गया और जबकि 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी। वैक्सीन का स्टाक न होने से लोगों को वापस घर जाना पड़ा। अधीक्षक झींझक सीएचसी डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु की वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण नहीं हो सका है। वैक्सीन आते ही जिनकी स्लाट बुकिग है उनको वैक्सीन लगेगी। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर महेंद्र जतारया ने बताया कि इस समय सूबे में यह समस्या है और स्टाक दो से तीन दिन का नहीं है। एक जुलाई तक स्टाक आने की संभावना है इसके बाद हम लोग फिर से तेजी से वैक्सीनेशन करेंगे।