Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो शिक्षक हुए निलंबित, विद्यालय में नहीं बना मिडडे मील

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 09:50 PM (IST)

    संदलपुर के प्राथमिक विद्यालय फरहदपुर

    Hero Image
    दो शिक्षक हुए निलंबित, विद्यालय में नहीं बना मिडडे मील

    दो शिक्षक हुए निलंबित, विद्यालय में नहीं बना मिडडे मील

    कानपुर देहात : संदलपुर के प्राथमिक विद्यालय फरहदपुर में मिडडे मील की व्यवस्था न करने पर लापरवाही के दोषी पाए गए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद भी बुधवार को विद्यालय में व्यवस्था न सुधरी और मिडडे मील न बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय में सहायक अध्यापिका संगीता व प्रताप सिंह में एक वर्ष से विवाद चल रहा है। इसके चलते कोई प्रभार नहीं ले रहा और मिडडे मील नहीं बन पा रहा। एक सप्ताह तक बीच में प्रधान ने इसे बनवाया पर कोई व्यवस्था न होने से बीएसए को पत्र लिखकर अवगत करा दिया कि मिडडे मील वह न बनवा सकेंगी। इस पर बीएसए ने संगीता व प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। इसके बाद भी बुधवार को विद्यालय में मिडडे मील नहीं बना। बीएसए रिद्धि पांडेय ने बताया कि स्टाफ तैनाती व सुधार कराया जाएगा।