Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP कानपुर देहात में कर्ज व सांड़ के हमले से घायल परेशान क‍िसान ने PM व CM के नाम सुसाइड नोट लिख दी जान

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 03:52 PM (IST)

    कानपुर देहात में कर्ज व सांड़ के हमले से घायल होने के बाद परेशान क‍िसान ने पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम सुसाइड नोट ल‍िखकर जान दे दी। घर के पास ही पेड ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kanpur Dehat Suicide News: कानपुर देहात में क‍िसान ने लगाई फांसी

    कानपुर देहात, जेएनएन। पीएम व सीएम के नाम सुसाइड नोट लिखकर बुजुर्ग किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी।नोट में बैंक का कर्ज होने, खेत गिरवी रखने व सांड़ के हमले में घायल होने के बाद से दर्द से परेशान होने व चलने में समस्या का जिक्र किया गया और इसके चलते जान देने की बात लिखी है। घटना मंगलपुर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलपुर निवासी 76 वर्षीय चंद्रपाल सिंह के पास सात बीघे खेत हैं। मंगलपुर स्थित पूर्वी बड़ौदा ग्रामीण बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड से दो महीने पूर्व ही 3.60 लाख का कर्ज लिया था। एक माह पूर्व खेत पर काम करते समय सांड़ ने उन पर हमला कर दिया था और घायल हो गए थे।

    इलाज के बाद कुछ सही हुए थे लेकिन चलने पर दर्द होता था। वहीं, एक बीघा खेत 60 हजार रुपये में एक ग्रामीण को गिरवी दिया था। इन सभी चीजों से किसान चंद्रपाल परेशान रहते थे। घर के पास ही पेड़ की डाली पर गमछा डालकर उन्होंने जान दे दी।

    बेटे विनोद सिंह ने शव देखा तो घटना का पता चला। उसने बताया कि कर्ज व हमले में घायल होने के बाद दर्द व चलने में समस्या का जिक्र वह करते थे।लेकिन पता नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेंगे।मंगलपुर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है।