Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन में दो मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: चल रही थी बाबा के अंतिम संस्कार की तैयारी, डूबकर मासूम की गई जान

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 02:42 PM (IST)

    अमरौधा में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पहले पिता की बीमारी से मौत हुई और फिर डेढ़ वर्षीय पोते केशव की घर के बाहर रखे टब में डूबने से जान चली गई। परिवार अभी राजनारायण के अंतिम संस्कार की तैयारी में ही था कि यह दुखद हादसा हो गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    बाबा के अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, टब में डूबकर मासूम की गई जान (फोटो- केशव| सौ-स्वजन)

    संवाद सहयोगी, भोगनीपुर (कानपुर देहात)। अमरौधा कस्बा के गढ़ी दरवाजा मोहल्ला में गुरुवार अपरान्ह मासूम की घर के बाहर रखे टब के पानी में डूबकर मौत हो गई। जबकि एक दिन पूर्व मासूम के बाबा की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि तभी हादसा हो गया। दो दिनों में परिवार को मिली इस चोट से कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरौधा कस्बा के गढ़ी दरवाजा मुहल्ला में नवनीत संखवार के वृद्ध पिता राजनारायण की बुधवार शाम बीमारी से मौत हो गई थी। गुरुवार को सुबह स्वजन वृद्ध राजनारायण के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे रहे।

    इस बीच नवनीत का डेढ़ वर्षीय पुत्र केशव खेलते समय घर के बाहर रखे पानी भरे टब में गिरकर डूब गया। काफी समय तक जब केशव दिखाई नहीं दिया तब उसकी खोज की गई। खोजने पर केशव घर के बाहर रखे पानी के टब में डूबा हुआ दिखाई दिया।

    केशव की मां ज्योति, ताऊ बलवान ने केशव को पानी के टब से बाहर निकाला और तुरंत सीएचसी पुखरायां ले गए, जहां इमरजेंसी चिकित्सक डा. राजवीर सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब स्वजन शव लेकर घर चले गए।

    पिता नवनीत, मां ज्योति, ताऊ बलवान, ताई रानी, दादी शांती समेत अन्य स्वजन शव पर बिलखते रहे। शाम को स्वजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अमरौधा चौकी इंचार्ज सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर पर कार्यवाही होगी।