सामूहिक विवाह में आज 140 जोड़े थामेंगे एक-दूजे का हाथ
जागरण संवाददाता कानपुर देहात मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को जिले में

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। माती इको पार्क के साथ ही सभी तहसीलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 140 जोड़े एक-दूजे का हाथ थामेंगे। जिला प्रशासन की ओर से वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का शनिवार को जायजा लिया गया।
माती इको पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अकबरपुर तहसील में 32 जोड़े वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं भोगनीपुर तहसील में नगर पालिका परिषद के बैंक्वेट हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भोगनीपुर में 31 जोड़े एक-दूजे का हाथ थामेंगे। डेरापुर में 24 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। वहीं रसूलाबाद में 29 व सिकंदरा में 24 जोड़ा का विवाह संपन्न होगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंडप, नाश्ता, भोजन, साज-सज्जा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों का जायजा लिया गया। सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर तहसीलवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम जेपी सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।