Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pukhrayan Station: वाहवाही लूटने के लिए काम पूरा हुए बिना ही करा दिया उद्घाटन, प्लेटफार्म बयां कर रहे बदइंतजामी

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 02:39 PM (IST)

    पुखरायां रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया लेकिन प्लेटफार्म दो और तीन पर फर्श का काम अधूरा रह गया। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से वर्चुअल उद्घाटन करा लिया पर अधूरा फर्श उनकी लापरवाही दर्शा रहा है। यात्रियों को ऊबड़-खाबड़ प्लेटफार्म पर चलने में परेशानी हो रही है और दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। अधिकारियों ने डीआरएम को भी अधूरी जानकारी दी।

    Hero Image
    पुखरायां रेलवे स्टेशन का उबड़ खाबड़ प्लेटफार्म व रखे गए पत्थर। जागरण

    संवाद सहयोगी, भोगनीपुर (कानपुर देहात)। पुखरायां रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत चयन होने के बाद कराए गए विकास कार्यों की वाहवाही लूटने के लिए विभागीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों वर्चुअल उद्घाटन करा दिया। लेकिन प्लेटफार्म न दो व तीन का अधूरा फर्श अधिकारियों की बदइंतजामी बयां कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुखरायां रेलवे स्टेशन का करीब छह माह पूर्व अमृत भारत योजना के तहत चयन किया गया था। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन पर कई विकास कार्य कराए थे। योजना के तहत 500 मीटर लंबाई के प्लेटफार्म एक व दो और तीन पर फर्श में पत्थर लगवाने के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध करानी थी।

    विभागीय अधिकारियों ने प्लेटफार्म एक के पूरे फर्श पर तो पत्थर लगवा दिए, लेकिन प्लेटफार्म दो व तीन में पश्चिम दिशा की ओर करीब एक चौथाई भाग अधूरा है। ऊबड़-खाबड़ प्लेटफार्म पर यात्रियों को चलना दूभर हो रहा है।

    प्लेटफार्म पर लगवाने के लिए लाए गए पत्थर प्लेटफार्म के बीच में ही ढेर बनाकर रखे गए है, जिससे रात में ट्रेन से उतरने के दौरान यात्री गिरकर चुटहिल होते हैं।

    अमृत भारत योजना के तहत चयनित पुखरायां रेलवे स्टेशन पर कराए गए विकास कार्यो का प्रधानमंत्री द्वारा 22 मई को वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम तय होने पर कार्यक्रम से एक सप्ताह पूर्व झांसी मंडल के डीआरएम दीपक सिन्हा को बुलाकर कार्यों का निरीक्षण भी कराया था, लेकिन विभागीय अभियंताओं ने डीआरएम को प्लेटफार्म दो व तीन पर पश्चिम की छोर जाने ही नहीं दिया और सभी काम सही दिखाकर उद्घाटन करा कर अपनी पीठ थपथपा ली।

    रेल विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री द्वारा 22 मई को वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद नारायण दास अहिरवार की मौजूदगी में मुख्य

    अतिथि एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी करा ली। उद्घाटन के दिन भी सांसद व एमएसएमई मंत्री ने स्टेशन पर कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण नहीं किया, जिससे विभागीय अभियंताओं की पोल नहीं खुल सकी।

    रेल विभाग के एसएसई अनुपम सिन्हा ने बताया कि प्लेटफार्म दो व तीन के पश्चिमी छोर पर कुछ दूर तक फर्श पर पत्थर लगाने का कार्य पूरा नहीं हो सका है। शीघ्र ही दोनों प्लेटफार्मों के फर्श पर पत्थर लगाने का कार्य पूरा करा कर अमृत भारत योजना के तहत कार्य पूरा कराया जाएगा।