शिक्षकों को प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित
कहिंजरी स्थित गणेश उत्सव उद्यान में

शिक्षकों को प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित
संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : कहिंजरी स्थित गणेश उत्सव उद्यान में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के लिए एक सम्मेलन किया। इसमें विधायक पूनम राजपूत ने समस्याएं सुनीं साथ ही 40 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रविवार को प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का शिक्षक सम्मान समारोह एवं सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पूनम संखवार पहुंचीं। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वीके शर्मा ने सेवानिवृत्ति के दो वर्ष हो जाने के बाद भी जीपीएफ नहीं मिलने की शिकायत की।
जिसे उन्होंने तत्काल डीआइओएस को फोन करके निस्तारित करवाया। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके पेंशन संबंधी समस्याओं को शासन स्तर पर उठाएंगी। उन्होंने 40 शिक्षकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में शैलेंद्र द्विवेदी, राजेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा कुलदीप दुबे ने व संचालन जीतू त्रिपाठी ने किया। आदित्य चतुर्वेदी, दामोदर शुक्ला, वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश महामंत्री वीरभान सिंह, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, अरविंद त्रिपाठी, सूरज ठाकुर, रमाशंकर सिंह, संदीप कुमार, आदित्य यादव, कमलेश राठौर मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।