Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप तो खिली पर सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 12:53 AM (IST)

    जागरण संवाददाता कानपुर देहात दो दिन सर्दी से राहत मिलने के बाद शुक्रवार को फिर घने क

    Hero Image
    धूप तो खिली पर सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : दो दिन सर्दी से राहत मिलने के बाद शुक्रवार को फिर घने कोहरे व शीतलहर ने सर्दी का एहसास कराया। दिनभर चली शीतलहरी ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। दोपहर में भले धूप निकली लेकिन कुछ देर ही उससे राहत मिल सकी। अस्पतालों में तीमारदार व मरीज धूप में बैठे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और ²श्यता बहुत ही कम रही। हाईवे व प्रमुख सड़कों पर वाहन सवार बेहद धीमी रफ्तार से गुजरे। बाहर का नजारा देख लोगों ने जल्द न निकलने की ठानी और सड़क पर कम चहलकदमी ही रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हवा 5.6 किमी प्रति घंटा के हिसाब से चली। शीतलहरी से लोग कांप उठे और अलाव खोजते रहे। दोपहर में धूप निकली तो कुछ देर के लिए राहत मिली और घरों की छत से लेकर सड़क व अस्पतालों में लोग बाहर धूप सेंकते रहे। लेकिन तीन बजे के बाद फिर से सर्दी ने अपना असर शुरू किया और शाम ढलने के साथ ही गलन का एहसास हाने लगा। बाजार सर्दी को देखते हुए जल्दी बंद हो गए और लोगों ने घर का रूख करना ज्यादा बेहतर समझा। रात तक शीतलहर ने अपना प्रकोप दिखाया। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि आगामी दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं। सर्दी से किशोरी व बुजुर्ग की हालत बिगड़ी

    संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : लगातार पड़ रही सर्दी के कारण क्षेत्र में एक किशोरी व एक बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। परिवार उन्हें सीएचसी लेकर आया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर कर दिया।

    कस्बा रसूलाबाद के कबीर नगर वार्ड निवासी 18 वर्षीय सुनीता को शुक्रवार सुबह सर्दी लग गई। उसने स्वजनों से सर्दी लगने की बात कही और हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर भागे। उधर रानाइटहा निवासी 75 वर्षीय अमरू को भी शुक्रवार सुबह सर्दी लगने से सीने में तेज दर्द होने लगा। सीएचसी में डॉक्टर अजीत वर्मा व डॉ. लोकेश शर्मा ने इलाज कर उन्हें रेफर किया।

    comedy show banner
    comedy show banner