रात को आवारा जानवर और दिन में टेंपो बने दुश्मन
टेंपो अराजकता पर नहीं लगाम राहगीरों व सवारियों के जख्म दे रहे
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: हाईवे से लेकर सर्विसलेन और शहर की सड़कों पर रात के समय आवारा मवेशी राहगीरों के लिए आफत बने हुए हैं तो दिन में टेंपो चालक लोगों की जान के दुश्मन बन रहे हैं। शहर के अंदर हो या बाहर टेंपो चालकों की मनमानी आम जनता पर भारी पड़ रही है। किराया वसूली हो या रोड पर फर्राटा भरना हर किसी में इनकी मनमानी चलती है। आंकड़ों पर गौर करें तो जख्म देने में टेंपो व आवारा जानवर दोनों का ग्राफ बेजोड़ है।
पशुपालक विभाग के अनुसार जिले में लगभग दस लाख आवारा मवेशी हैं। ये आवारा मवेशी हाईवे से लेकर सर्विस रोड व अन्य सड़कों पर धमाचौकड़ी करते हैं। वाहन सवार इनकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। एक सप्ताह के आंकड़े पर गौर करें तो मवेशियों से टकराकर मुंगीसापुर के पास एक बाइक सवार की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य राहगीर घायल हो चुके हैं। कमोवेश यही आंकड़ा बेलगाम टेंपो का भी है। चालक टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलते हैं। तेज रफ्तार टेंपो से गिरकर सवारियां घायल हो जाती है तो राह चलते लोगों को भी टेंपो कुचल देते हैं या फिर टक्कर मार कर भाग निकलते हैं।
बुधवार को अचलगंज, जिला उन्नाव निवासी वृद्ध दयाराम पत्नी माया व पुत्री सरिता संग टेंपो से माती जा रहे थे। चालक ने डिवाइडर पर भी गति कम नहीं की, जिससे आगे की सीट पर बैठे दयाराम सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजनों को उतार कर चालक टेंपो लेकर भाग गया। शनिवार को दस्तमपुर, अकबरपुर निवासी साइकिल सवार विनोद को तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में भी उन्हें होश नहीं आया है। रूरा में साइकिल सवार छात्रा सुनीता क्रॉसिग के पास टेंपो की टक्कर से घायल हो गई थीं। डेरापुर-मुंगीसापुर रोड पर मंगलपुर के सुनील को टेंपो ने टक्कर मार दी जिस पर वह चुटहिल हो गए। शिवली, रसूलाबाद में भी टेंपो की टक्कर से कई राहगीर जख्मी हुए हैं। एक माह में आड़े तिरछे टेंपो खड़े करने, अधिक सवारियां बिठाने या फिर बेतरतीब ढंग से चलाने पर 250 चालन किए गए हैं। रूरा-अकबरपुर रोड व माती-अकबरपुर रोड पर टेंपो अधिक गति से चलाने की शिकायतें मिल रही हैं। इसकी गति पर नियंत्रण लगे और लटका कर सवारियां न बिठाई जाए इस पर रोकथाम लगाई जाएगी।
चंद्रशेखर द्विवेदी, यातायात निरीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।