Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलियापुर गांव पहुंच एसपी ने संतोष के स्वजन को बंधाया ढांढस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 07:48 PM (IST)

    मंगलपुर थाना के अलियापुर गांव निवासी संतोष

    Hero Image
    अलियापुर गांव पहुंच एसपी ने संतोष के स्वजन को बंधाया ढांढस

    अलियापुर गांव पहुंच एसपी ने संतोष के स्वजन को बंधाया ढांढस

    संवाद सहयोगी, झींझक : मंगलपुर थानाक्षेत्र के अलियापुर गांव निवासी संतोष की हत्या पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी थी। सोमवार को एसपी स्वप्निल ममगाई गांव पहुंचे और मृतक के स्वजन से बातकर जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>अलियापुर गांव निवासी 45 वर्षीय किसान संतोष का शव रविवार को पारिवारिक भाई सुनील के घर के अंदर मिला था। हाथ-पैर बंधे होने के साथ ही शव के ऊपर धोती व पालीथिन थी, उसके बाद भी रस्सी से बांधा गया था। सुनील ने संतोष की पत्नी उर्मिला संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था और भाग निकले थे। संतोष तीन दिन से लापता था। उसकी बेटी मधु ने हत्या का मुकदमा अपनी मां व सुनील के खिलाफ दर्ज कराया है। मामले में पुलिस की दो टीम दबिश देने में लगी हैं और आरोपितों की तलाश कर रही हैं। परिचितों के साथ ही रिश्तेदारों के यहां पुलिस ने दबिश दी पर कोई सुराग अभी हाथ नहीं लग सका है। सोमवार को गांव पहुंचे एसपी स्वप्निल ममगाई ने मृतक की मां कलावती, बेटे लवकुश व अन्य से जानकारी ली। उन्होंने स्वजन से कहा कि पुलिस की टीमें काम में लगी हैं। जल्द ही हत्यारोपितों को पकड़ा जाएगा जहां भी सुराग लग रहा, उस दिशा में काम चल रहा है। उधर, शाम को नम आंखों से स्वजन ने संतोष का अंतिम संस्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें