जेल में पहुंचकर भाइयों को बहनों ने लगाया तिलक
जागरण संवाददाता कानपुर देहात भाईदूज पर माती जेल में बहनों की भीड़ उमड़ी रही। संख्या

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : भाईदूज पर माती जेल में बहनों की भीड़ उमड़ी रही। संख्या अधिक होने के कारण प्रवेश पर्ची बनवाने से लेकर भाई के पास पहुंचने तक बहनों को लाइन में लगना पड़ा। वहीं जेल में बंद भाई को उन्होंने माथे पर तिलक लगा मुंह मीठा कराया। वहीं बहनों का असीम प्रेम पा भाइयों की आंखें नम हो गईं।
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाईदूज, लेकिन कुछ बहनों के भाई जेल में बंद थे तो उन्हें भी रोचना करने को शनिवार जेल के बाहर बहनों की भीड़ उमड़ी रही। प्रवेश पर्ची के मुताबिक जेल के कैदी व बंदी भाई बहन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। धीरे-धीरे बढ़ी भीड़ के कारण भाई को बहन और बहन को भाई को खोजना पड़ा। जेल प्रशासन ने भी पर्व की परंपरा निर्वहन को लेकर सहयोग प्रदान किया। पारंपरिक तरीके से बहनों ने भाई के माथे पर तिलक कर मुंह मीठा कराया। बहनों को किसी प्रकार से दिक्कत न हो इसके चलते जेल प्रशासन ने समूह बनाकर मिलाई करवाई। जेल निकलने के बाद बहनों प्रिया, कांती, दिव्यांशी, प्रभा, नैना, शील कुमारी आदि ने जेल प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छी व्यवस्था के चलते वह भाइयों से मिलीं। जेल अधीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भाईदूज पर किसी बहन को निराश नहीं होने दिया। पूरे दिन बहनें भाइयों से मिली किसी प्रकार की समस्या नहीं रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।