Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासरसेड़ा अंडरपास का रेलवे बोर्ड सदस्य ने किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Dec 2021 06:57 PM (IST)

    संवाद सहयोगी झींझक दिल्ली हावड़ा रूट के झींझक रेलवे क्रासिग पर ओवरब्रिज निर्माण को

    Hero Image
    नासरसेड़ा अंडरपास का रेलवे बोर्ड सदस्य ने किया निरीक्षण

    संवाद सहयोगी, झींझक : दिल्ली हावड़ा रूट के झींझक रेलवे क्रासिग पर ओवरब्रिज निर्माण को देखते हुए नासरसेड़ा अंडरपास से आवागमन दिया गया है। अंडरपास में जलभराव होने से वाहन सवारों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए मंगलवार को रेलवे बोर्ड एनसीआर सदस्य श्याम मोहन दुबे ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 दिन पूर्व डिप्टी सीपीएम हरिश्चंद्र और चीफ इंजीनियर डीएफसीसी को जानकारी देकर अंडरपास से रेलवे क्रासिग रोड का डामरीकरण कराने के निर्देश दिए गए थे। इससे सड़क पर तो काम रेलवे विभाग ने चालू करा दिया है, लेकिन अंडरपास के जानलेवा गड्ढे अभी तक नहीं भरे जा सके हैं। इसी मार्ग से मरीज से लेकर महिलाएं निकलती हैं। मार्ग खराब होने के कारण कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं। गड्ढों में किसी की जान भी जा सकती है। वहीं अक्सर ही छोटी गाड़ियों के फंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहनों के गड्ढों में फंसने पर यात्रियों को पानी में उतरना पड़ता है, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। जिम्मेदारों ने पानी निकास की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं की है। रेलवे बोर्ड सदस्य श्याम मोहन दुबे व झींझक नगर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री ह्दयेश गुप्ता ने अंडरपास का निरीक्षण कर हकीकत देखी। डीएफसी के सहायक परियोजना प्रबंधक डीसी चंपिया ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शीघ्र ही अंडरपास के गड्ढे भी भरवा दिए जाएंगे।