Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली ने प्रयागराज को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 06:35 PM (IST)

    संवाद सहयोगी भोगनीपुर (कानपुर देहात) मलासा ब्लाक के मीनापुर गांव में आयोजित राज्यस्तरीय वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    रायबरेली ने प्रयागराज को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया

    संवाद सहयोगी, भोगनीपुर (कानपुर देहात) : मलासा ब्लाक के मीनापुर गांव में आयोजित राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में शनिवार को रायबरेली व प्रयागराज की टीमों के बीच खेले गए फाइनल मैच में रायबरेली की टीम ने जीत दर्ज कर शील्ड पर कब्जा जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली व प्रयागराज की टीमों के बीच खेले गए तीन सेटों के फाइनल मैच में रायबरेली की टीम ने लगातार दो सेटों में 24-22 व 21-18 अंकों से जीत दर्ज कर शील्ड पर कब्जा कर लिया। रायबरेली टीम के खिलाड़ी आदित्य व ठाकुर ने व प्रयागराज टीम के खिलाड़ी अक्षय व जीशान ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसके पहले प्रयागराज और यूपी पुलिस के बीच खेले गए तीन सेटों के सेमी फाइनल मैच में यूपी पुलिस की टीम को लगातार दो सेटों में 21-16 व 21-16 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल रायबरेली व आगरा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रायबरेली की टीम ने आगरा की टीम को लगातार दो सेटों में 21-16 व 21-14 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को सुबह क्षेत्रीय टीमों के फाइनल मैच में पटेल बरौर की टीम ने पुखरायां की टीम को हराकर मैच जीत लिया। रेफरी की भूमिका गणेश शंकर सचान, अर्पित सचान व अरुण कुमार ने निभाई। विधायक विनोद कटियार, राजेंद्र सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय सचान, नीतम सचान, अजय सचान, अरुण यादव बबलू मौजूद रहे।