Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीजों को 75 रुपये में उपलब्ध होगा महिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 04:02 AM (IST)

    प्राइवेट वार्ड का मरीज लें सकते हैं लाभ

    Hero Image
    मरीजों को 75 रुपये में उपलब्ध होगा महिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड

    मरीजों को 75 रुपये में उपलब्ध होगा महिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिला अस्पताल महिला में भर्ती होने वाले मरीज निजी अस्पतालों की तरह प्राइवेट वार्ड का लाभ ले सकते हैं। जरूरतमंदों के लिए प्राइवेट वार्ड के रूप में 10 कक्ष बेड के अलावा अन्य जरूरी सुविधाओं से युक्त तैयार हैं। व्यक्तिगत रूप से सुविधाजनक तरीके इस सुविधा का लाभ मरीज उठा सकते हैं। जननी सुरक्षा योजना के मरीजों के लिए सामूहिक व्यवस्था है। इसके अलावा जो मरीज चाहे निर्धारित 75 रुपये प्रतिदिन के हिसाब शुल्क पर ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्राइवेट वार्ड बना दिए गए थे, लेकिन किराये का कोई शासनादेश न होने से किराया तय नहीं हो पा रहा था। ऐसे में मरीजों को वार्ड नहीं मिल पा रहे थे, लेकिन अब किराया 75 रुपये सामान्य मरीजों को प्रतिदिन के हिसाब से देना होगा। यह सुविधा प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को नहीं मिल पाएगी क्योंकि उनके लिए सभी व्यवस्थाएं निश्शुल्क होती हैं साथ ही जिला अस्पताल में उनके लिए अलग से जननी सुरक्षा योजना वार्ड बना हुआ है। वार्ड काफी दिनों पहले ही बन चुके थे, लेकिन जरूरी संसाधनों के अभाव में जरूरतमंदों को नहीं आवंटित नहीं किए जा रहे थे। प्रभारी मंत्री ने आम लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं पूरी करा संचालन के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. वंदना सिंह ने साफ-सफाई, रंग रोगन के साथ बेड सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं तेज गति से पूरा कराया और आम लोगों के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने बताया कि वार्ड तो काफी समय पहले ही तैयार हो गया था, लेकिन किराया निर्धारण नहीं होने के कारण आवंटन में समस्या थी शासनादेश मिलने के बाद 75 रुपये प्रतिदिन के हिसाब मरीज ले सकता है। प्राइवेट वार्ड के लिए प्रार्थना पत्र देना होगा जिसके बाद आवंटन कर दिया जाएगा। अब लोगों को प्राइवेट वार्ड यहां मिलेगा तो सहूलियत होगी।