कानपुर देहात में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे पूरा हो गया है। इस बार 59443 आवासों का सर्वे किया गया है। अब सत्यापन का काम होगा जिसके बाद पात्र लाभार्थियों की सूची भारत सरकार को भेजी जाएगी। पात्र पाए जाने पर आवास बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपये और शौचालय के लिए 12 हजार रुपये दिए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे पूरा कर लिया गया है। जल्द ही लोगों को लाभ मिलेगा। इस बार कुल 59,443 आवास का सर्वे किया गया है। अब सत्यापन करने का काम किया जाएगा। आवास प्लस 2024 सर्वे शुरु किया गया था, इसमें आवास की पात्रता रखने वाले परिवारों का आवास सर्वे 15 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इसमें सरकारी सर्वेयरों के अलावा लाभार्थियों द्वारा भी खुद सर्वे का विकल्प दिया गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिले की 618 ग्राम पंचायतों में इस सर्वे का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए इस समय सीमा के अंदर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र योग्य परिवारों का आवास प्लस 2024 में सर्वे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया किया गया। इस सर्वे हेतु 284 फील्ड स्तरीय कार्मिकों की तैनाती की गई थी।
जनपद में लाभार्थियों ने स्वयं के सर्वे के अंतर्गत 8912 सर्वे एवं नियुक्त सर्वेयर द्वारा 50,531 सर्वे किए गए। इस प्रकार जनपद में कुल 59,443 आवासों का सर्वे भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद रेंडम तौर पर सर्वे का सत्यापन किया जाएगा। इसमें जिलास्तरीय अधिकारी कुल आवासों का दो प्रतिशत, अन्य विभागों के अधिकारी कुल आवास का 10 प्रतिशत व बीडीओ पांच प्रतिशत आवासों का सत्यापन करेंगे।
सत्यापन में अधिकारी सर्वे में भरे गए डिटेल व मौके की स्थिति का मिलान करेंगे एवं पात्रता के मापदंड को देखेंगे कि जिस परिवार का आवास के लिए सर्वे हुआ है वह पात्रता के मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। जो पात्रता के मानक पूरा करेंगे उनको आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
सीडीओ लक्ष्मी एन ने बताया कि सत्यापन के बाद पात्रों की सूची बनाकर भारत सरकार को भेजी जाएगी। उसके बाद सरकार की ओर से पात्रों को पहली, दूसरी व तीसरी किस्त भेजी जाएगी। आवास बनवाने के लिए कुल एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही शौचालय निर्माण के लिए अलग से 12 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।