डाक्टरों के संक्रमित होने से जिला अस्पताल में फिजीशियन का संकट
- दो हुए होम आइसोलेट एक के इस्तीफा देने से समस्या

डाक्टरों के संक्रमित होने से जिला अस्पताल में फिजीशियन का संकट
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण जिले में पैर पसार रहा है। डाक्टर इसकी चपेट में आ रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के दो डाक्टर संक्रमित हो चुके हैं और फिजीशियन का संकट आ खड़ा हुआ है। इससे मरीजों को उपचार में समस्या हो रही है। वायरल बुखार व जुकाम के जब अधिक मरीज हो रहे ऐसे समय में फिजीशियन न होने से अब संकट है।
जिला अस्पताल में डा. आराधना, डा. प्रतीक सक्सेना इस समय फिजीशियन हैं। कुछ दिन पहले डा. आराधना को बुखार हुआ था। जांच कराई तो पता चला कि कोरोना संक्रमित हो गई हैं। वह होम आइसोलेट हो गईं। इससे डा. प्रतीक सक्सेना पर भार अधिक पड़ गया और मरीजों की भीड़ उन्हीं के पास जुटने लगी। बुधवार को डा. प्रतीक सक्सेना भी कोरोना पाजीटिव आ गए। इससे उन्हें भी होम आइसोलेट कर दिया। इससे अब जिला अस्पतपाल में कोई फिजीशियन नहीं है। रोजाना ओपीडी करीब एक हजार जा रही है और उसमें भी सबसे अधिक बुखार, जुकाम, उल्टी व दस्त के मरीज आ रहे हैं। इन मरीजों को अब अलग-अलग डाक्टर के पास भेजना पड़ रहा है। ऐसे में बाल रोग विशेषज्ञ, चेस्ट विशेषज्ञ व बाकी डाक्टरों के यहां अतिरिक्त मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल सीएमएस डा. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि संक्रमित होने से समस्या हुई है।
एक फिजीशियन दे चुके इस्तीफा
जिला अस्पताल में एक फिजीशियन डा. पंकज श्रीवास्तव सेवा विस्तार के तहत काम कर रहे थे। वह कुछ दिन पहले इस्तीफा देकर चले गए। इसके चलते जिला अस्पताल में व्यवस्था चरमरा गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।