बैंकों में उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियां
संवाद सहयोगी भोगनीपुर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है पर ब ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है पर बैंकों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों में न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क बांध रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का आशंका प्रबल हो रही है। सोमवार को पुखरायां, भोगनीपुर, अमरौधा, बरौर, देवीपुर आदि स्थानों की बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी रही। बैंकों के गेटों पर पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण शारीरिक दूरी की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जाती रही। भीड़ में मौजूद अधिकांश लोग मास्क नहीं लगाए थे। पुखरायां कस्बा समेत आसपास के कस्बों की दुकानों में ग्राहक तो दूर दुकानदार भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क नहीं लगा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए भीड़ में खड़े लोग कोरोना संक्रमण के लिए खतरा बन रहे हैं। पुलिस रास्ते से गुजर रहे दोपहिया व चार पहिया वाहनों को चेकिग के नाम पर रोककर मास्क न लगाने वालों लोगों का चालान कर कोरोना संक्रमण रोकने की औपचारिकता निभा रहे हैं। सीओ आशापाल सिंह ने बताया कि बैंकों व सार्वजनिक स्थानों पर दूरी का पालन कराने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है। वाहन चेकिग के दौरान मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जा रही है। नियम का पालन न करने वाले व मास्क न लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।