Kanpur Dehat News: सावन से पहले मुस्लिम महिलाओं में प्रभु शिव के प्रति दिखी आस्था, पूजन का Video Viral
एक बार फिर मुस्लिम महिलाओं का शिव के प्रति आस्था का वीडियो वायरल हुआ है। इस बार कानपुर देहात में पूजन का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि दो मुस्लिम महिलाएं व उनके बच्चे शिवजी का पूजन कर रहे हैं। यहीं नहीं महिलाएं बैठकर मंदिर में दंडवत भी कर रही हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। एक बार फिर आस्था का अद्भुत वीडियो सामने आया है। गंगा जमुना तहजीब को दर्शाता यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें भारत की संस्कृति को एक बार फिर से सभी के सामने रखा है। दो मुस्लिम महिलाओं का मंदिर में पूजा करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। लोग इसे सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल भी बता रहे हैं।
मामला रसूलाबाद के प्रसिद्ध धर्मगढ़ बाबा मंदिर का है। वीडियो में शिवजी का पूजन करते दो मुस्लिम महिलाओं व उनके साथ मौजूद एक बच्चे दिख रहे हैं। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा। मंदिर समिति का कहना है कि दो महिलाएं आईं थी और दानपात्र में कुछ रुपये भी डाले और पूजन कर चली गईं। वह कहां की रहने वाली हैं इसका पता नहीं है।
यह भी पढ़ें- Weather Update : कानपुर में कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश, शाम तक पूरे शहर में झमाझम
शिवलिंग को स्पर्श कर लिया आशीर्वाद
महिलाओं ने शिवलिंग को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, वहीं साथ रहे बच्चे ने भी इसी तरह से हाथ से शिवलिंग को स्पर्श कर माथे पर उसे लगाया। वहीं महिलाएं वहां रुपये चढ़ाने लगीं तो एक भक्त ने दानपात्र में डालने को कहा इस पर महिला ने उसे दानपात्र में डाला।
स्वप्न में आए थे शिवजी
रसूलाबाद के प्रसिद्ध धर्मगढ़ बाबा मंदिर के निर्माण का प्रारंभ 1943 में तत्कालीन थाना प्रभारी इसरार हुसैन ने भगवान शिव का स्वप्न आने पर कराया था। बाद में थानाध्यक्ष कुंवर नागेंद्र सिंह ने इसे पूरा करवाया था। यहां पूरे जिले के अलावा आसपास के जनपद के श्रद्धालु भी आते हैं और गहरी आस्था भगवान में है। सच्चे मन से मांगी मुराद यहां पर पूरी होती है। क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले व आसपास के लोग भी यहां वर्ष भर आते हैं। सावन में बड़ा मेला यहां लगता है और बिठूर से गंगाजल लाकर कांवरिये यहां चढ़ाते हैं। समिति के मुरारी कुशवाहा कहते हैं कि यहां सच्चे मन से मांगी मुराद पूरी होती है। सावन में जिले में सबसे बड़ा मेला यहीं लगता है।
पहले भी कानपुर में पूजा करती दिखी थीं मुस्लिम महिलाएं
इससे पहले भी कानपुर के कल्याणपुर जीटी रोड स्थित अवंतीपुरम में भगवान शिव की पूजा करते मुस्लिम महिला का वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा था कि मुस्लिम महिला के परिवार का एक सदस्य मंदिर के पास बने हास्पिटल में एडमिट था। स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। महिला ने मंदिर में आकर गुहार लगाने आई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।