चूल्हे पर विद्यालय में बन रहा मिडडेमील
सैथा गांव में परिषदीय विद्यालय प्राइमरी

चूल्हे पर विद्यालय में बन रहा मिडडेमील
संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : सैथा गांव में परिषदीय विद्यालय माडर्न प्राइमरी में अध्यापकों की लापरवाही के चलते लकड़ी जलाकर चूल्हे पर मिडडे मील पकाया जा रहा है। इससे नियम का उल्लंघन हो रहा है।
सरकार परिषदीय विद्यालयों का स्तर सुधारने के लिए प्रयासरत है, लेकिन व्यवस्था सुधर नहीं रही है। सोमवार को सैंथा गांव में परिषदीय विद्यालय मार्डन प्राइमरी स्कूल में सोमवार को रसोईया लकड़ी जलाकर चूल्हे में मिड-डे मील का खाना बना रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिन से यहां यही चल रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति शिखा ने बताया कि शनिवार को गैस सिलिंडर खत्म हो गया था जिसकी वजह से चूल्हे पर बनाना पड़ा। गैस वितरक के आने पर समस्या नहीं रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।