Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेधावी छात्र-छात्राओं किया गया पुरस्कृत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 07:38 PM (IST)

    गुरुवार रात लार्ड बुद्धा जन कल्याण समिति

    Hero Image
    मेधावी छात्र-छात्राओं किया गया पुरस्कृत

    मेधावी छात्र-छात्राओं किया गया पुरस्कृत

    संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : पुखरायां बाईपास स्थित डा. अंबेडकर ध्यान केंद्र में गुरुवार रात लार्ड बुद्धा जन कल्याण समिति

    पुखरायां आयोजित एक समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। लार्ड बुद्धा जन कल्याण समिति पुखरायां की

    ओर से डा. अंबेडकर ध्यान केंद्र बाईपास पुखरायां में आयोजित एक समारोह में पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामखिलावन ने इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका गौतम, रचना,नैंशी, अंजना, अंकिता, अमृता गौतम,अनामिका गौतम, अपराजिता, राज गौतमी,आशीष कुमार, नवीन गौतम, युवराजसिंह,

    सिद्धार्थ गौतम व हाईस्कूल की छात्रा पिंकी,अनुराधा देवी, अंकुश गौतम, शनी कुमार आदि मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर

    सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामखिलावन ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति उन्नति नहीं कर सकता है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम सब अपने-अपने बच्चों व आश्रितों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करें, ताकि हम सभी को बराबरी का दर्जा मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में महेश कुमार, जीतेंद्र सिंह, सुशीलकुमार, अखिलेश कुमार, सत्यराम, गंगाराम,रामप्रकाश रवि, अश्वनी कुमार, अवधेश कुमार, गणेश शंकर, रामकुमार, ज्ञान प्रकाश मौजूद रहे।