फफूंद में चोर समझकर ग्रामीणों ने मंदबुद्धि को पीटा, वीडियो वायरल
फफूंद के महातेपुर गांव में ग्रामीणों ने एक 75 वर्षीय मंदबुद्धि बुजुर्ग को चोर समझकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को ग्राम प्रधान के पास छोड़ दिया जिसके बाद वह कहीं चला गया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस बुजुर्ग की तलाश कर रही है। इसी तरह चित्रकूट में ग्रामीणों ने एक महिला को चोर समझकर मार डाला।
संवाद सूत्र,जागरण, फफूंद। गांव महातेपुर में शनिवार रात करीब 75 वर्षीय मंदबुद्धि बुजुर्ग पहुंच गया। गांव के लोगों ने चोर समझकर उसको मारने पीटने लगे। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बुजुर्ग से पूछताछ करने के बाद थाने में लाने के बजाए ग्राम प्रधान के पास छोड़ दिया। जिसके बाद वह रात में ही वह कही चला गया। इसका वीडियो प्रचलित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और हल्का इंचार्ज मंदबुद्धि की खोज में जुट गए है। वहीं, एक ऐसा ही मामला चित्रकूट में सामने आया। एक महिला को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटकर मार डाला है।
थाना क्षेत्र के गांव महातेपुर (गाड़िया) में शनिवार रात एक 75 वर्षीय मंदबुद्धि बुजुर्ग किसी तरह गांव में पहुंच गया। रात्रि में बुजुर्ग को देख ग्रामीण एकत्रित हो गये और चोर समझ कर उसकी मारपीट कर दी। सूचना पर हल्का इंचार्ज राम मिलन पहुंच गए। जिन्होंने ग्रामीणों से उसको छुड़वाकर ग्राम प्रधान अरविंद दोहरे के यहां ले गए। जहां पर उससे पूछताछ की। बुजुर्ग ने जालौन जनपद के शंकरपुर के रहने वाला बताया। जबकि वह अपना नाम बदल बदल कर बता रहा था।
पुलिस ने ग्राम प्रधान के सुपुर्द करके उसको शंकरपुर भेजने के लिए कह कर चली गई। कुछ देर बाद प्रधान घर के अंदर चले गए। तभी वह किसी तरह वहां से निकल कर गांव मिस्रीपुर की तरफ चला गया। ग्रामीणों को कहना है कि मंदबुद्धि को पुलिस को थाने ले जाना चाहिए था और उसकी डाक्टरी करवानी चाहिए थी । ग्राम प्रधान अरविंद दोहरे ने बताया की पुलिस हमारे पास छोड़ गई थी। वह घर के बाहर था। वहां से वह गांव मिश्रीपुर गांव की तरफ चला गया। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया की सूचना पर हल्का इंचार्ज को भेजा था। मामले की जांच की जा रही है। मंदबुद्धि के खोजने के लिए टीम लगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।