Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधोमानक मिला मिडडे मील, सवालों का उत्तर नहीं दे सके छात्र-छात्राएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 09:41 PM (IST)

    प्राथमिक विद्यालय की हकीकत जांचने

    Hero Image
    अधोमानक मिला मिडडे मील, सवालों का उत्तर नहीं दे सके छात्र-छात्राएं

    अधोमानक मिला मिडडे मील, सवालों का उत्तर नहीं दे सके छात्र-छात्राएं

    संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : प्राथमिक विद्यालय की हकीकत जांचने के लिए गुरुवार को बीडीओ शिव गोविंद पटेल ने संविलियन विद्यालय मलासा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिडडे मील (एमडीएम) की गुणवत्ता मानक अनुरूप न मिलने पर रिपोर्ट वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संविलियन विद्यालय मलासा का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ ने रसोईघर में बन रहे एमडीएम की गुणवत्ता देखी तो मीनू के अनुसार बन रही सब्जी व रोटी की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। इसके बाद उन्होंने कक्षा छह, सात व आठ के छात्र-छात्राओं से गणित व हिंदी के सवाल पूछे तो बच्चे सही उत्तर नहीं दे सके। बीडीओ ने राजकीय बालिका विद्यालय मलासा का निरीक्षण किया। बीडीओ शिवगोविंद पटेल ने बताया कि संविलियन विद्यालय मलासा में एमडीएम की गुणवत्ता खराब होने व दोनों विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर अच्छा न होने पर रिपोर्ट वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को भेजी जाएगी।