हिन्दू-मुस्लिम एक थाली मे खाए, ऐसा हिंदुस्तान बना दे...
हिन्दू मुस्लिम एक थाली मे खाये ऐसा हिंदुस्तान बना दे..

हिन्दू-मुस्लिम एक थाली मे खाए, ऐसा हिंदुस्तान बना दे...
संवाद सहयोगी, सिकंदरा : जर्रे को चट्टान बना दे, वहसी को इंसान बना दे... हिन्दू-मुस्लिम एक थाली मे खाए, ऐसा हिंदुस्तान बना दे...। उर्स पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को अंतिम दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कव्वालकारों ने देश प्रेम का समां बांधा। इस पर तालियों से सभी ने उनका स्वागत किया।
कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में आयोजित उर्स के अंतिम दिन शनिवार रात्रि को जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। यहां दूर-दूर से आए कव्वालकारों ने देशभक्ति, गजल, शायरी प्रस्तुत की। जवाबी कव्वाली कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री अजीत पाल ने फीता काटकर किया। मध्य प्रदेश इंदौर से आए छोटे चांद कादरी ने तू तो निराला है तू ही कमली वाला है गाकर धार्मिक जज्बा दिखाया। इसके बाद जर्रे को चट्टान बना दे, वहसी को इंसान बना दे... हिन्दू मुस्लिम एक थाली मे खाए, ऐसा हिंदुस्तान बना दे.. गाकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया। हैदराबाद के कव्वाल अनीस नवाब मलिक ने बाबा हमें बुलाया शुक्रगुजार हैं कव्वाली सुना वाहवाही लूटी। पूरी रात चले कार्यक्रम में कहीं सामाजिक तो कहीं देशभक्ति व धार्मिक परंपराओं से जुड़ी गजल कव्वाली शायरी का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान पूर्व चेयरमैन छोटे मुन्ना कुरैशी, शमीम मंसूरी, आसिफ खान, शब्बीर कुरेशी, मशहूर गायक लुकमान निजामी, नूर अहमद मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।