Updated: Fri, 23 May 2025 09:09 PM (IST)
भोगनीपुर में ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया शौचालय और स्नानागार ताला बंद होने के कारण बेकार पड़ा है। राहगीरों और ग्रामीणों को खुले में शौच जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाया है जबकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसका संचालन शुरू किया जाएगा।
संवाद सहयोगी, भोगनीपुर। ग्राम पंचायत की ओर से भोगनीपुर नए चौराहे के पास बनवाए गए शौचालय व स्नानागार के नवनिर्मित भवन में ताला लटकते रहने से सरकारी धन का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। वहीं ताला लटकने से ग्रामीणों व राहगीरों को खुले में शौच व लघुशंका जाना मजबूरी हो गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भोगनीपुर चौराहे से झांसी, कानपुर, इटावा व घाटमपुर की ओर जाने वाली सड़कें आकर मिलती है। बड़े चौराहे पर चारों दिशाओं की ओर आने वाले हजारों यात्री सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते है। कई वर्ष पहले तक चौराहे के आसपास शौचालय व स्नानागार न बना होने के कारण राहगीरों व ग्रामीणों को शौच जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
चौराहे के पास राहगीरों व ग्रामीणों की सुविधा के लिए भोगनीपुर के संतोष गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर व पत्र भेजकर शौचालय बनवाने की मांग की। संतोष गुप्ता की मांग पर ग्राम पंचायत की ओर से करीब दो वर्ष पहले भोगनीपुर नए चौराहे के पास हाईवे किनारे खाली भूमि पर शौचालय व स्नानागार का निर्माण शुरू कराया गया था।
ग्राम पंचायत भोगनीपुर द्वारा लाखों रुपये खर्च कर चौराहे के पास शौचालय व स्नानागार का भवन करीब एक वर्ष पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन विकास विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक शौचालय व स्नानागार का संचालन शुरू नहीं कराया गया है, जिससे भवन के गेट पर ताला लटक रहा है।
भवन में ताला बंद रहने से राहगीरों व ग्रामीणों को खुले में शौच जाना मजबूरी हो गया है। ग्राम पंचायत भोगनीपुर के पंचायत सचिव कमलेश राना ने बताया कि उन्होंने भोगनीपुर नए चौराहे पर बने शौचालय व स्नानागार का संचालन शुरू कराने के लिए ग्राम प्रधान से कई बार कहा है, लेकिन ग्राम प्रधान शौचालय का संचालन शुरू नहीं कर रहे है।
संचालन शुरू कराने के लिए उसने करीब चार माह पहले तत्कालीन बीडीओ को पत्र भी लिखा था, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण शौचालय का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है।
एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान से शौचालय का संचालन शुरू कराने के लिए कहा गया था, तब उसने बीमार होने की बात कहकर टाल दिया था। शीघ्र ही शौचालय का संचालन शुरू कराकर राहगीरों व ग्रामीणों को शौचालय व स्नानागार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।