Kushinagar Express : कुशीनगर एक्सप्रेस की टूटी कपलिंग; चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी ट्रेन- सोते रह गए यात्री
Indian Railway गार्ड की सूचना पर मालगाड़ी के इंजन की मदद से पीछे छूटी बोगियों को स्टेशन लाया गया। जिस बोगी की कपलिंग टूटी उसे जांच के लिए रोकाा गया है। करीब चार घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। इसके पहले अप ट्रैक बाधित होने से लूप लाइन से ट्रेनों को गुजारा गया। तड़के करीब तीन बजे कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर से झांसी की ओर जा रही थी।

जासं, कानपुर देहात : झांसी रेल मार्ग पर पुखरायां स्टेशन से लगभग एक किमी पहले कपलिंग टूटने से कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) दो हिस्सों में बंट गई। इंजन चार बोगी लेकर पुखरायां स्टेशन पहुंच गया, जबकि 17 बोगियां दलेल नगर के पास रह गईं। ट्रेन की रफ्तार कम होने से गार्ड और यात्रियों को जानकारी भी नहीं हो सकी।
बाद में गार्ड की सूचना पर मालगाड़ी के इंजन की मदद से पीछे छूटी बोगियों को स्टेशन लाया गया। जिस बोगी की कपलिंग टूटी, उसे जांच के लिए रोक लिया गया है। करीब चार घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। इसके पहले अप ट्रैक बाधित होने से लूप लाइन से ट्रेनों को गुजारा गया।
सोमवार तड़के करीब तीन बजे कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर से झांसी की ओर जा रही थी। दलेल नगर के पास ट्रेन के 17 डिब्बे चलते-चलते रुक गए। यात्रियों ने आगे की ओर इंजन न देखकर गार्ड को बताया। आरपीएफ व जीआरपी के जवान पहुंच गए।
मालगाड़ी का इंजन लगाकर बाकी के 17 डिब्बों को पुखरायां स्टेशन पहुंचाया गया। 7:15 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया। पुखरायां रेलवे स्टेशन के उपाधीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि एस-1 व एस-2 बोगी के बीच की कपलिंग टूट गई थी। कपलिंग टूटने वाले कोच की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।