Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात में स्कूल से लौट रही मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

    कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपित युवक ने बच्ची को स्कूल से लौटते समय अगवा कर पास के स्कूल के बाथरूम में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर पीटा जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    By charutosh jaiswal Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 07 May 2025 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में एक वहशी दरिंदे ने छह वर्षीय मासूम बच्ची को स्कूल से लौटते समय उठा लिया और पास के स्कूल के बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया।

    उसका छोटा भाई बाहर खड़ा होकर रो रहा था, बच्ची की चीख सुन स्वजन जब ग्रामीणों संग वहां पहुंचे तो आरोपित को जमकर पीटा गया। लहूलुहान हालत में पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर गए। वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला अस्पताल पहुंचीं और घटना की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने मासूम से बाथरूम में किया दुष्कर्म

    एक गांव के किसान की छह वर्षीय पुत्री पास के विद्यालय में कक्षा पीजी की छात्रा है, वह अपने नौ वर्षीय भाई संग दोपहर के समय छुट्टी होने पर पैदल गांव आ रही थी। गांव के बाहर एक स्कूल के पास दोनों पहुंचे थे। वहां पर कुंभी का आरोपित पुराने नाम का युवक आ गया और दोनों को बहाने से लेकर पास के विद्यालय ले गया। इसके बाद मासूम को अपने साथ बाथरूम में लेकर चला गया। वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और बच्ची चिल्लाती रही।

    इधर जब वह घर नहीं आए तो स्वजन ग्रामीणों संग खोजने में जुट गए। स्कूल परिसर में बेटे को रोता देख पिता रुका था कि बच्ची के चिल्लाने की आवाज आ रही थी, जब सभी पहुंचे तो आरोपित पुराने वहां से भागने लगा इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर लात घूंसों से ग्रामीणों ने मारा।

    पुलिस ने दर्ज किया पास्को एक्ट में मुकदमा

    बच्ची लहूलुहान हो गई थी और उसने इशारे से गलत हरकत करने की बात कही। उसे महिला अस्पताल लेकर जाया गया। वहीं आरोपित पिटाई से घायल हो गया था उसे अस्पताल ले जाया गया। बच्ची के पिता ने तहरीर दी। कोतवाल अकबरपुर सतीश सिंह ने बताया कि मुकदमा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है।