कानपुर देहात में बारिश से गिरी बाउंड्री और छप्पर, दबने से दो बुजुर्गों की मौत
कानपुर देहात में भीषण बारिश की वजह से हादसा हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। एक हादसा मैथा के पास बेहटा गांव में हुआ। पानी की टंकी की बाउंड्री गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा शिवली के सिंहपुर में हुआ। यहां छप्पर गिरने से बुजुर्ग दब गया और मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। कानपुर देहात में लगातार हो रही बारिश से जर्जर मकान, दीवार गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इन हादसों में दो बुजुर्गों की मौत हो गई है। एक पानी की टंकी की दीवार गिरने और दूसरा हादसा छप्पर गिरने की वजह से हुआ।
मैथा के बेहटा गांव में पानी टंकी की बाउंड्री गिरने से 65 वर्षीय मुबारक अली की मौत हो गई। सुबह करीब नौ बजे लोगों ने देखा तो उनको मेडिकल कालेज लेकर गए जहां दोपहर में दम तोड़ दिया। वह बाउंड्री के करीब झोपड़ी बनाकर रहते थे, बारिश के चलते बाउंड्री गिरी। एसडीएम व लेखपाल ने जांच की। मामले में निर्माण कार्य की जांच की जाएगी की आखिर किस गुणवत्ता की सामग्री बाउंड्री के प्रयोग हुई है। दो दिन के अंदर रिपोर्ट डीएम को देनी होगी फिर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
शिवली के सिंहपुर में सोमवार सुबह बारिश में छप्पर गिरने से 85 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई। पुलिस ने छानबीन की, लेखपाल ने रिपोर्ट तैयार की है। सिंहपुर शिवली गांव निवासी 85 वर्षीय राजाराम राजपूत अपने भाई राम गोपाल के साथ रहते थे। देररात खाना खाकर पशुबाड़े में सोने गए थे जहां बारिश के चलते घटना हो गई। भाई रामगोपाल, मथुरा प्रसाद भतीजे अशोक, विनोद व प्रमोद का रोकर बुरा हाल हो गया। स्वजन ने पुलिस कार्यवाही से इन्कार कर दिया। एसडीएम ने नियमानुसार मदद दिलाने की बात कही है।
वहीं, फतेहपुर में बड़ा हादसा हो गया है। कोतवाली बिंदकी के हरदौली गांव में वर्षा के दौरान कच्ची कोठरी ढह गई। कोठरी में सोया पूरा परिवार मलबे में दब गया। घटना भोर 4:30 बजे की है। हादसे में गृहस्वामी मुकेश बाजपेई व 90 वर्षीय मां माधुरी मां व 50 वर्षीय पत्नी रनों, की मौत हो गई है। दंपती के चार बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।