प्रेम में परिवार बना रोड़ा तो पुलिस ने मिलाए दो दिल, मंदिर में कराई शादी
पुलिस थाने में एक युगल की शादी कराई गई। पुलिस ने मिसाल कायम की। प्रेमी युगल के परिवार वाले इसके खिलाफ थे। उन्हें न सिर्फ राजी करवाया बल्कि थाने परिसर में ही बने मंदिर में युगल प्रेमी की शादी तक करवाई। मामला है कानपुर देहात की। पुलिस के इस प्रयास को गांव वालों ने सराहा।

संवाद सहयोगी, जागरण, डेरापुर (कानपुर देहात)। कानपुर देहात के डेरापुर में एक अनोखी शादी की मिसाल पेश की गई। प्रेमी जोड़े की शादी कराकर पुलिसकर्मी खुद बराती बने। परेशान प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा। बालिग होने पर शादी करने की बात की। पुलिस कर्मी ने इनकी बात को समझा। इसके बाद दोनों परिवार वालों को बुलाया गया। थाने में ही बने मंदिर में दोनों की शादी करवाई गई।
दरअसल, डेरापुर क्षेत्र के अलग-अलग गांव के युवक एवं युवती में प्रेम प्रसंग के बाद शादी से मना करने की शिकायत की गई। मामले में पुलिस के समझाने पर दोनों पक्षों के साथ ही स्वजन भी राजी हो गए, जिस पर प्रेमी युगल ने थाने पहुंच मंदिर में भगवान को साक्षी मान विवाह कर लिया।
डेरापुर के अगवासी निवासी अलौकिक कुमार यादव का उरसान निवासी 26 वर्षीय कामिनी देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अलौकिक एवं उसके परिजन शादी के लिए राजी नहीं थी। इस पर कामिनी देवी ने डेरापुर थाने में शिकायत की थी, जिस पर दोनों पक्षों को थाने बुलवाया गया।
एसआइ सुशील कुमार के समझाने पर दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए। थाने में बने भगवान शंकर के मंदिर में कामिनी देवी एवं अलौकिक कुमार ने एक दूसरे को माला पहनाकर एवं मंगलसूत्र बांधकर शादी कर ली। इस मौके पर दोनों पक्षों के स्वजन मौजूद रहे।
एसआइ ने बताया दोनों पक्षों के लोग शादी के लिए सहमति जताने पर कामिनी एवं अलौकिक ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।