UP News: ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
कानपुर देहात के राजपुर थाने में ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले दो आरोपितों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से तीन ट्राली व एक ट्रैक्टर बरामद किया है। घायल की पहचान अप्पू के रूप में हुई है जबकि दूसरे का नाम गोविंद तिवारी है। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। राजपुर थाने की पुलिस की ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले दो आरोपितों से मुठभेड़ हो गई और एक के पैर में गोली लगी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से तीन ट्राली व एक ट्रैक्टर बरामद किया गया।
सीओ प्रिया सिंह ने बताया कि तड़के राजपुर पुलिया के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। दो संदिग्ध दिखे तो एक को पकड़ा गया दूसरे ने फायर किया तो जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी।
घायल की पहचान सिलहरा गांव के अप्पू के रूप में हुई जबकि दूसरे ने नाम गोविंद तिवारी बताया। उन्होंने क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली चोरी की थी। उनके पास से तमंचा, कारतूस, तीन ट्राली व एक ट्रैक्टर मिला। अप्पू पर कई मुकदमे पहले से दर्ज है। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।