Kanpur Dehat News: सीएनजी बसें कम हो जाने से लटक कर व खड़े होकर करनी पड़ रही यात्रा, दो बसें और हो गईं कम
कानपुर देहात के रूरा कस्बे से कानपुर के बीच सीएनजी बसों की संख्या घटकर केवल दो रह गई है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। पहले 22 बसें चलती थीं लेकिन मियाद पूरी होने के कारण धीरे-धीरे बंद हो गईं। दैनिक यात्रियों और छात्रों को ठसाठस भरी बसों में यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यात्रियों ने बसें बढ़ाने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। रूरा कस्बा से कानपुर के बीच संचालित सीएनजी बसें की संख्या बढ़ने के बजाय मियाद पूरी होने पर दो बसें और कम हो गई हैं। ऐसे में शेष बची दो यात्रियों से ठसाठस भर कर चल रही है जिसको लेकर यात्री परेशान हैं और लटक कर या फिर खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही।
कस्बा से कानपुर फजलगंज तक चलने वाली सीएनजी बसें एक दशक पूर्व दोनों छोर से करीब 22 की संख्या में चलाई गई थी जो 15 वर्ष की मियाद पूरी होने पर धीरे धीरे बसें बंद हो रहीं हैं। वर्तमान समय मे मात्र दो बसों की संख्या रह गई है।
बेहद कम संख्या में बस होने से दैनिक यात्री व छात्र छात्राएं परेशान हैं जो मुख्यालय व कानपुर आते जाते हैं। मात्र दो बस रह जाने पर पर यात्रियों की ठसाठस भीड़ चल रही है ऐसे में यात्री बुरी तरह से हलकान है।
कस्बा के पंकज दुबे, राजा गौतम, अनिल आदि लोगों ने बताया कि आटो से किराया महंगा होने के साथ ही बस में कम किराया व सुरक्षित यात्रा रहती है जिससे खूब भीड़ चल रही है बैठने तक जगह नहीं मिल पा रही है। यात्रियों ने बसें चलाए जाने की मांग की है।
महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि समस्या के बाबत मंडलायुक्त व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जबकि परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर नई बसें चालू कराने के लिए कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।