Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Heatwave: हीटवेव के लिए कितना तैयार है आपका शहर? सरकारी अस्पतालों में दुरुस्त कराई गई हैं व्यवस्थाएं

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:00 PM (IST)

    कानपुर देहात में भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अस्पतालों में कोल्ड रूम और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज समेत सीएचसी में ओआरएस कार्नर बनाए गए हैं। डॉक्टरों ने लोगों को गर्मी में सावधानी बरतने ताजा भोजन करने और प्रशिक्षित डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह दी है।

    Hero Image
    हीट वेब को लेकर मेडिकल कालेज सहित सीएचसी में तैयार हैं कोल्डरूम

    जागरण टीम, कानपुर देहात। मौसम विभाग द्वारा तापमान बढ़ने से खतरनाक हीट बेब के चलते एलर्ट किया है। शासन ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। मरीजों की सहूलियत के लिए मेडिकल कालेज सहित झींझक, हवासपुर व रूरा सहित अन्य सीएचसी में कोल्ड रूम तैयार हो चुके हैं। साथ ही दवाइयों की भी व्यवस्था दुरुस्त की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी का मौसम आते ही लोगों में बुखार, बदन दर्द, पेट दर्द के अलावा उल्टी, दस्त व त्वचा के मरीजों का में इजाफा हुआ है। गर्मी से बीमार होने वाले लोगों की सहूलियत के लिए मेडिकल कालेज में कोल्ड रूम बनाने के साथ ही ओआरएस कार्नर बनाए गए हैं। वहीं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी की है।

    ईएमओ डा. निशांत पाठक ने बताया कि मौसम कोई भी हो लापरवाही नुकसान पहुंचाती है। गर्मी में ताजा और घड़े का पानी पीना अधिक लाभदायक होता है। बीमार होने पर झोलाछाप के बजाए प्रशिक्षित डाक्टर का ही उपचार लेना चाहिए।

    दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था 

    सीएमएस डा. वंदना सिंह ने बताया कि हीट वेब से मरीजों को राहत देने के लिए कोल्ड रूम सहित दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। स्वास्थ्य कर्मियों को एलर्ट रहने के निर्देश हैं। इसीक्रम में झींझक सीएचसी में एक कोल्ड रूम बनाया गया है जिसमें कूलर लगा मिला। यहां पर आक्सीजन की व्यवस्था है तथा मेडिसन किट उपलब्ध है।

    ओआरएस, ग्लूकोज के अलावा बुखार, उल्टी दस्त, पेट दर्द के अलावा अन्य दवाएं उपलब्ध है। हवासपुर सीएचसी में दो कोल्ड रूम बनाए गए हैं एक में कूलर व दूसरे में एसी लगा है। दोनों में आक्सीजन व मेडिसिन किट उपलब्ध है यहां भी ओआरएस, ग्लूकोज सहित आवश्यक दवाएं उपलब्ध मिली।

    झींझक सीएचसी के अधीक्षक डा. दीपक गुप्ता हवासपुर सीएचसी के अधीक्षक डा. गौरव पोल ने बताया कि सीएचसी में कोल्ड रूम तैयार कराने के साथ ही आक्सीजन व मेडिसिन किट रखवा दी गई है। ओआरएस, ग्लूकोज सहित सभी दवाएं उपलब्ध हैं। वहीं भीषण गर्मी और लू को लेकर रूरा सीएचसी में बनाए गए कोल्ड रूम में ठंडक प्रदान करने के लिए कूलर की व्यवस्था की गई।

    गर्मी से बचाव के लिए वार्ड में पंखों के साथ कूलर की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को बुखार, पेट दर्द व उल्टी दस्त के करीब 200 मरीज उपचार कराने पहुंचे। डा. संध्या ने बताया कि अभी हीट स्ट्रोक के मरीज नहीं आ रहे वर्तमान समय में जुकाम, बुखार, त्वचा, पेट दर्द आदि के मरीज आ रहे हैं।

    उन्होंने उपचार कराने आए मरीजों को एसी व कूलर से निकलकर तुरंत धूप में जाने से बचने, धूप से लौटने के बाद घर में तत्काल फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पीने की सलाह दी। साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी। सीएचसी प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि हीट वेब एलर्ट के चलते कोल्ड रूम सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।

    बीमार होने से बचने के लिए क्या करें...

    हल्का भोजन करें, पानी अधिक पिएं, धूप से बचाव करें यदि जाना जरूरी हो तो धूप में निकलते समय छाते का इस्तेमाल करें, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, बासी खाना न खाएं, छोलाछाप के बजाय प्रशिक्षित डाक्टर का उपचार लें।