Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे आंतरिक सामुदायिक रिसोर्स पर्सन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 07:08 PM (IST)

    स्वयं सहायता समूह का तेज गति से होगा गठन ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे आंतरिक सामुदायिक रिसोर्स पर्सन

    महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे आंतरिक सामुदायिक रिसोर्स पर्सन

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत कर आत्मनिर्भर बनाने की पहल तेजी से चल रही। स्वयं सहायता समूहों का गांव-गांव गठन के लिए आइसीआरपी (आंतरिक सामुदायिक रिसोर्स पर्सन) का गठन किया गया है। प्रशिक्षण के बाद रिसोर्स पर्सन बनने वाली महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना प्रारंभ कर देंगी। अभी तक बाहर की टीमें समूहों का गठन करती चली आ रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने जिला स्तर पर आसीआरपी टीम का गठन करने की पहल शुरू की। पात्रता के मानक तय कर दक्षता परखी। उन्होंने बताया कि अब जिला में ही चयन टीम गठित करने को लेकर अकबरपुर, सरवनखेड़ा, मलासा, डेरापुर, राजपुर, अमरौधा, रसूलाबाद आदि में ब्लाकवार पांच सदस्यीय 60 टीमें गठित की गई हैं, जिसमें दो बुक कीपर व तीन सोशल मोबलाइजर बनाया गया है। इन्हें तीन अगस्त से जिला ग्राम विकास संस्थान कानपुर में नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित होने के बाद महिलाओं की यह टीमें स्वयं सहायता समूहों का गठन करने के लिए गांव-गांव सर्वे करने में जुटेंगी। इन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 300 रुपये प्रतिदिन पारिश्रमिक भी दिया जाएगा जिससे करीब 300 बेरोजगारों को रोजगार भी मिल जाएगा। इसके बाद समूह की महिलाएं भी रोजगार कर आय करेंगी और अपने परिवार को मजबूत बनाएंगी।