गुण दोष के आधार पर विवेचक को कार्रवाई का निर्देश
जागरण संवाददाता कानपुर देहात माती पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को सच का सामना अभियान में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : माती पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को सच का सामना अभियान में रूरा थाने में दर्ज चार मुकदमों की विवेचना को लेकर आए आवेदनों की सुनवाई हुई। बलवा व हत्या के मामले में एसपी ने विवेचक को गुण दोष के आधार पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
एसपी अनुराग वत्स ने सबसे पहले रूरा थाना में दर्ज बलवा व हत्या के मामले में सुनवाई की। वादी केवल सिंह के 26 सितंबर को दिए प्रार्थना की सुनवाई करते हुए एसपी ने वादी/प्रतिवादी/विवेचक से अलग-अलग वार्ता की। विवेचक को विवेचना में निष्पक्ष कार्रवाई की ताकीद की। साफ निर्देशित किया कि विवेचना गुण-दोष के आधार पर निस्तारित की जाए। दूसरे मामले में मारपीट व धमकी के एक मुकदमें के संबंध में रामजी त्रिपाठी के 23 सितंबर के प्रार्थना पत्र की सुनवाई हुई। आवेदन का कहना था कि मुकदमें के वादी की मदद करने का आरोप लगाकर प्रतिवादी उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। वादी/प्रतिवादी/विवेचक उपस्थित हुए। विवेचना कानपुर नगर पुलिस द्वारा किए जाने और आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित करने की स्थिति सामने आयी। एसपी ने थाना पुलिस को आवेदक के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश दिया। तीसरे प्रकरण में थाना रूरा में दर्ज घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और धमकी के क्रास मुकदमें में एक आवेदक के प्रार्थना पत्र की सुनवाई हुई। वादी/प्रतिवादी/विवेचक से अलग-अलग वार्ता के बाद एसपी ने निष्पक्ष कार्रवाई व गुण दोष के आधार पर विवेचना निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसी थाने में दर्ज घर में घुसकर मारपीट करने के मुकदमें में वादी के प्रार्थना पत्र की सुनवाई हुई। वादी/प्रतिवादी/विवेचक से वार्ता के बाद एसपी ने साक्ष्य के अनुसार विवेचक को निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।