Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध पैथोलाजी पर हो कार्रवाई, एसोसिएशन ने उठाई मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 07:07 PM (IST)

    लूट का धंधा बनाए अवैध रूप से संचालित पैथालाजी

    Hero Image
    अवैध पैथोलाजी पर हो कार्रवाई, एसोसिएशन ने उठाई मांग

    अवैध पैथोलाजी पर हो कार्रवाई, एसोसिएशन ने उठाई मांग

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पैथोलाजी एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्साधिकारी से अवैध रूप से संचालित पैथोलाजी बंद कराने के साथ संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि डाक्टरों को कमीशन का प्रलोभन देकर गांव के लोगों से जांच के नाम पर मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन अध्यक्ष बृजेश सचान, उपाध्यक्ष अजय सिंह, संगठन मंत्री अंकुर सचान, अरुण कुमार सचान ने बताया कि जिले में करीब 22 से अधिक बिना पंजीकरण के अवैध रूप से पैथालाजी संचालित हो रही हैं जो जांच के नाम पर उगाही और फर्जीवाड़ा कर रहे। उन्होंने बताया कि डाक्टरों को मोटा कमीशन देने का लालच देने के साथ विश्वास कायम रखने को लेकर एडवांस में भी पैसा दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बिना जांच के फर्जी रिपोर्ट मरीजों को दे दी जाती है जो मरीजों के साथ खुलाआम छलावा है। अवैध संचालन के कारण निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार संचालित पैथोलाजी की भी छवि खराब हो रही है। उन्होंने जांच के नाम पर मरीजों के साथ हो रहे छलावा को रोकने की गुहार लगाई है।