Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराजपुर में अपराध बढ़े तो हटाए गए थाना प्रभारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 09:49 PM (IST)

    संवाद सहयोगीचौबेपुर शिवराजपुर में मुन्ना माइकल की हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर को प्रश्

    Hero Image
    शिवराजपुर में अपराध बढ़े तो हटाए गए थाना प्रभारी

    संवाद सहयोगी,चौबेपुर: शिवराजपुर में मुन्ना माइकल की हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर को प्रश्रय देने के आरोप तथा तीन माह के भीतर बढ़ी आपराधिक वारदातें के चलते गुरुवार को हुई गश्ती में थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह को हटा दिया गया। उन्हे घाटमपुर में एसएसआइ बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराजपुर के वार्ड संख्या 10 निवासी एहसान फारूकी उर्फ मुन्ना माइकल की बीते 10 जून को वर्चस्व को लेकर को हिस्ट्रीशीटर अभिषेक उर्फ बोनी ठाकुर व उसके साथियों ने कार में बंधक बनाने के बाद लोहे की राड से पीट कर गंभीर घायल कर दिया था। गंभीर घायल एहसान फारूकी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की मां नगीना ने बोनी ठाकुर, छोटू त्रिवेदी, शंकर ठाकुर सूरज पटवा, अनुराग सिंह, शिवम अग्रवाल, लालन सिंह समेत दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मृतक मुन्ना का शव घर पहुंचते ही रोष के चलते काननू और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ते बची थी। मामले में बीते 11 अगस्त को मृतक मुन्ना की मां नगीना ने डीजीपी कार्यलय पहुंच कर थाना प्रभारी व कस्बा इंचार्ज की संदिग्ध भूमिका तथा फरार चल रहे हत्यारोपियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया था। इस मामले में डीपीपी कार्यलय से जांच शुरू हुई हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में 6 अगस्त की रात रतनपुर गांव मे किसान की संदिग्ध मौत व 13 अगस्त को कुंवरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रामचंद्र कुरील राजमिस्त्री की निर्मम हत्या के मामले का खुलासा नही हो सका। गुरुवार को हुई गश्ती में इन आपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस अधिकारियों की रडार पर रहे थाना प्रभारी को हटा दिया गया। अब उन्हे घाटमपुर में एसएसआइ बनाया गया है। वही चौकी इंचार्ज सीढ़ी इटारा विनोद कश्यप को शिवराजपुर थाने का चार्ज दिया गया हैं।