राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पास जमा कूड़ा होने लगा साफ
मंगलपुर स्थित राजकीय माध्यमिक
राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पास जमा कूड़ा होने लगा साफ
संवाद सहयोगी, झींझक : मंगलपुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के गेट के पास जमा कूड़े का ढेर साफ होने लगा है। दैनिक जागरण के प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने के बाद अधिकारियों ने काम शुरू कराया। मंगलपुर कस्बे में मुख्य सड़क किनारे ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय बना है। गेट के पास ही खाली पड़ी भूमि में आसपास के दुकानदार कूड़ा फेंकते थे। साथ ही यहां सफाई नहीं होती थी और वर्षा में कूड़ा सड़ने से दुर्गंध उठने लगी थी। इससे बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा था। दैनिक जागरण ने 23 अगस्त के अंक में प्रमुखता से समाचार को प्रकाशित किया था। इसके बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और बुधवार को सफाई कर्मियों की टीम से सफाई का काम शुरू किया। मंगलपुर के विनोद सिंह ,रोहित कुमार का कहना है की लंबे समय से मुख्य सड़क किनारे राजकीय माध्यमिक स्कूल के गेट के पास कूड़ा जमा था जिसकी बदबू से परेशानी होती थी। अब हम लोगों को राहत मिली है साथ ही छात्र छात्राओं को आराम मिलेगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत झींझक दिनेशचंद्र पांडेय ने बताया कि मंगलपुर में सफाई कर्मियों की टीम गठित कर सफाई कराई जा रही है दुकानदारों को कूड़ा न फेंकने की हिदायत दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।